Rajasthan Congress Candidate List: कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. एक दिन पहले ही पार्टी ने 33 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी की थी. इस तरह अब तक कांग्रेस ने कुल 76 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पहली लिस्ट की तरह कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में भी अधिकतर पुराने चेहरों को ही टिकट दिया है.
ADVERTISEMENT
दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने केवल 2 नए चेहरों पर दांव खेला है. बाकी सभी या तो मौजूदा विधायक हैं या पिछली बार के बागी या हारे हुए उम्मीदवार हैं. नए चेहरों में कांग्रेस ने सोजत से पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य और नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी पर दांव खेला है.
दूसरी लिस्ट में भी शांति धारीवाल का नाम नहीं
कांग्रेस ने दूसरी सूची में 15 मंत्रियों को टिकट दिया है. वहीं पहली लिस्ट में 5 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा था. इस हिसाब से कुल 20 मंत्रियों को टिकट मिल चुका है. लेकिन अभी तक मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी को टिकट नहीं मिला है. दोनों ही लिस्ट से उनका नाम गायब है. ऐसे में चर्चाएं हैं कि आलाकमान के इशारे पर इस बार इन दोनों का टिकट भी काटा जा सकता है.
इन 15 मंत्रियों को उतारा मैदान में
43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 15 मंत्रियों को टिकट दिया है. इसमें खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, कोटपुतली से राजेंद्र सिंह यादव, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, बानसूर से शकुंतला रावत, डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, वैर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारीलाल मीणा, लालसोट से परसादीलाल मीणा, सांचौर से सुखराम बिश्नोई, बांसवाड़ा से अर्जुन सिंह बामनिया, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना, मांडल से रामलाल जाट और अंता से प्रमोद जैन भाया को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
यहां क्लिक कर देखें कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
ADVERTISEMENT