Barmer News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को बाड़मेर और बालोतरा जिले के दौरे पर रहे. सीएम भजनलाल शर्मा ने बालोतरा के पचपदरा में राजस्थान HPCL रिफाइनरी पहुंचकर विकास कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही अधिकारों से लंबित पड़े कार्यों की जानकारी ली.
ADVERTISEMENT
हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य मंत्री के.के. विश्नोई समेत अन्य बीजेपी के विधायकों के साथ बस में बैठकर रिफाइनरी के प्रत्येक क्षेत्र से रूबरू हुए. इस दौरान सीएम शर्मा ने रिफाइनरी क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति और हरियाली की कमी पर गहरा असंतोष जताया. मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों से कहा, "यहां ग्रीनरी क्यों नहीं है ?"
कई अधिकारी थे अनुपस्थित
HPCL के वरिष्ठ अधिकारी की अनुपस्थिति पर भी सीएम ने कड़ा रुख अपनाया. प्रोजेक्ट की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया है, जो हर 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट देंगे. बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान HPCL रिफाइनरी प्रोजेक्ट में देरी पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
लापरवाही देख नाराज हो गए सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रिफाइनरी प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से कड़े सवाल किए. उन्होंने कहा, "आप लोग प्रोजेक्ट को समय पर पूरा क्यों नहीं कर पा रहे हैं? इतनी ढिलाई क्यों हो रही है? मुझे यह प्रोजेक्ट हर हाल में समय पर चाहिए." CM ने लंबित बड़े कार्यों पर समीक्षावार चर्चा कर जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT