Rajasthan: जयपुर में कांस्टेबल से कमिश्नर तक देखेंगे 'सिंघम अगेन' मूवी, जारी हुए आदेश

Rajasthan: जयपुर में सिपाही से लेकर बड़े पुलिस ऑफिसर 'सिंघम अगेन' फिल्म देखते नजर आएंगे. इसके लिए बाकायदा पुलिस विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है.

NewsTak

विशाल शर्मा

follow google news

Rajasthan:  'पत्थर मारना ओल्ड फैशन है, ये नए भारत का नया कश्मीर है... हम सब आपके साथ हैं सर' कुछ ऐसे ही डायलॉग पर जयपुर पुलिस के जवान सिनेमा हॉल में सीटी मारते हुए दिखाई देंगे. मौका होगा फिल्म 'सिंघम अगेन' का जिसे देखने जयपुर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी सिनेमाघर में मूवी देखेंगे. इसको लेकर बाकायदा एक आदेश भी जारी हुआ है, जिसमें डीसीपी, एसीपी, थानाधिकारी और कांस्टेबल वर्दी में फिल्म देखने का ऑर्डर हुआ है.

Read more!

डीसीपी मुख्यालय देवेंद्र कुमार विश्नोई द्वारा जारी आदेश में पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस लाईन से 40 अधिकारी व कार्मिकों के अलावा यातायात पुलिस, उत्तर-दक्षिण-पूर्व-पश्चिम से 30-30 पुलिसकर्मियों के साथ 10 पुलिसकर्मी मेट्रो पुलिस के होंगे. ऐसे में कुल 200 पुलिसकर्मियों को 'सिंघम अगेन' मूवी दिखाने की अनुमति दी गई है. जिसके बाद शुक्रवार शाम 6 बजे सहकार मार्ग चौराहा स्थित आइनोक्स हॉल में सभी पुलिसकर्मी फिल्म देखेंगे.

दरअसल जयपुर पुलिस की मॉरल बूस्टिंग के लिए ऐसी पहल की गई है. हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड फिल्म सिंघम रिटर्न भी दिखाई गई थी.

    follow google news