Rajasthan Gold Price update: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा भाव

सोमवार को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 450 रुपये गिरावट देखी गई.

NewsTak

राजस्थान तक

13 May 2024 (अपडेटेड: 13 May 2024, 03:40 PM)

follow google news

सोमवार को सोने (Gold rate today in jaipur) के भाव में प्रति 10 ग्राम 550 रुपये गिरावट देखी गई. लेकिन अभी भी प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 74,350 रुपये बना हुआ है. जबकि चांदी (silver price today) का भाव 85,800 रुपये प्रति किलो रहा. शनिवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,900 रुपये दर्ज किया गया था. शुक्रवार को सोने का भाव 74500 था जो कि अगले दिन 400 रुपये बढ़ गया था. 

Read more!

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी (Gold-silver rate today) के भाव में तेजी देखी जा रही है. करीब एक महीने से सोना अब तक अधिकतम भाव के आसपास ही चक्कर लगा रहा है. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से सोमवार को जारी किए गए ऑंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 74,350 रुपये, चांदी 85,800 प्रति किलो, 22 कैरेट सोना 69,800, 18 कैरेट सोना 59,600 और 14 कैरेट सोने का भाव 48,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

 

 

ऐसे दिखा सोने के भाव में उतार-चढ़ाव

24 कैरेट सोने का भाव 8 मई को 73550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 9 मई को यह 50 रुपये गिरकर 73500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके बाद फिर से सोने के भाव में उछाल देखा गया और 10 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 74500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अगले दिन 11 मई को 400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ एक बार फिर सोना 74900 प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. हालांकि 13 मई को सोने के भाव में गिरावट देखी गई और यह 550 रुपये गिरकर 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना रहा.

पिछले 6 दिनों में ऐसी रही चांदी की चाल

8 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver rate today) की कीमत 83950 रुपये प्रति किलो रही.  9 मई को 750 रुपये बढ़ोतरी के साथ चांदी का भाव 84700 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. 10 मई को चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 86500 रुपये प्रति किलो के स्तर को छू गया. लेकिन 11 मई को चांदी का भाव फिर से गिर गया और यह 86100 रुपये प्रति किलो रहा. 13 मई को भी चांदी के भाव में 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 85800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया. 

 

    follow google newsfollow whatsapp