राजस्थान के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश, एमपी और पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके असर से आज यानी 29 जुलाई को राजस्थान के दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पूर्व हिस्सों में कहीं-कहीं भारी और तो कहीं आति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 30 जुलाई को भी दक्षिण पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ADVERTISEMENT
इसी सिस्टम के चलते पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी बारिश हुई. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले के अटरू में 109 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
30-31 जुलाई को ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 30 जुलाई को दक्षिण पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
31 जुलाई को उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी से आतिभारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बीकानेर संभाग में भारी तो कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
- 1 अगस्त: बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
- 2 अगस्त : राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं, लेकिन कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है.
यह भी पढ़ें:
CM भजनलाल के ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर प्रशासन
ADVERTISEMENT