Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट, 5-7 अक्टूबर से इन जिलों में भारी बरसात की चेतावनी

राजस्थान के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. 5 से 7 अक्टूबर के बीच बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभागों में बारिश में बढ़ोतरी होगी और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हो सकती है.

Rajasthan weather today, Rajasthan monsoon update, Jaipur weather forecast, Rajasthan heatwave alert, Rajasthan rain news
राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक डेस्क

• 04:44 PM • 02 Oct 2025

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विशेष रूप से 5 से 7 अक्टूबर के बीच बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं और मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

Read more!

लो प्रेशर के कारण बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी अरब सागर और सौराष्ट्र तट पर एक वेल मार्क लो प्रेशर (WML) सक्रिय है. इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक परिसंचरण तंत्र और ट्रफ लाइन भी मौजूद है. दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी में एक नया वेल मार्क लो प्रेशर बन गया है, जो अगले 24 घंटों में पश्चिम की ओर बढ़ेगा. यह 3 अक्टूबर तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट पर गहरे अवदाब (Deep Depression) में बदल सकता है. इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं.

आज का मौसम पूर्वानुमान  

आज शाम को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभागों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

आगामी दिनों का पूर्वानुमान  

- 3 अक्टूबर 2025: कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना. जोधपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.  

- 4 अक्टूबर 2025: कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर के साथ-साथ जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना.  

- 5-6 अक्टूबर 2025: बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.  

- 7 अक्टूबर 2025: कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी रहेगी.  

- 8 अक्टूबर 2025: मौसम शुष्क होने की संभावना है.  

    follow google news