Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सवाई माधोपुर और खंडार (मध्यप्रदेश) के बीच हाइवे पूरी तरह से पानी की वजह से टूट गया है, जिसके कारण मध्यप्रदेश से सवाई माधोपुर का संपर्क टूट गया. मौसम विभाग ने गुरुवार (31 जुलाई 2025) को भी कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके चलते 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
सीकर में सबसे ज्यादा प्रभाव
सीकर जिले के फतेहपुर में बुधवार रात से हो रही बारिश के कारण कई कॉलोनियों में पानी भर गया. कुछ इलाकों में 4-5 फीट तक पानी जमा होने से बस, ट्रेलर जैसी बड़ी गाड़ियां भी फंस गई हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
बुधवार को जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों में 2 से 6 इंच तक बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग को बंद करना पड़ा. सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के आसपास बने परिसंचरण तंत्र के कारण राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
31 जुलाई को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है, जबकि कोटा, उदयपुर और भरतपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. 1 अगस्त से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन शेखावाटी और बीकानेर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 2 अगस्त से ज्यादातर हिस्सों में बारिश की तीव्रता कम होकर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
ऑरेंज अलर्ट: भीलवाड़ा, टोंक, चूरू, सीकर और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) और आकाशीय बिजली का खतरा भी है.
येलो अलर्ट: नागौर, बूंदी, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, बीकानेर, राजसमंद, कोटा, बारां, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (20-30 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की आशंका है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें. मौसम सामान्य होने तक जरूरी होने पर ही बाहर निकले.
ADVERTISEMENT