राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की SI भर्ती 2021, सरकार ने कहा था - भर्ती रद्द करने की जरूरत नहीं

Rajasthan SI Recruitment 2021 canceled: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को रद्द कर दिया है. इस मामले पर 14 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

UP Police SI Recruitment
SI Recruitment

NewsTak

28 Aug 2025 (अपडेटेड: 28 Aug 2025, 01:16 PM)

follow google news

Rajasthan SI Recruitment 2021 Canceled: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को रद्द कर दिया है. इस मामले पर 14 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसपर कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. 

Read more!

पिछले साल 13 अगस्त को हाईकोर्ट में भर्ती रद्द करने की मांग वाली याचिकाएं दायर हुई थीं. याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक और अनियमितताओं का आरोप लगाया था.

सरकार ने कोर्ट में क्या तर्क रखा

हाईकोर्ट में सरकार ने कहा था कि केवल 68 अभ्यर्थियों की मिलीभगत सामने आई है, जिनमें 54 ट्रेनी एसआई, 6 चयनित अभ्यर्थी और 8 फरार अभ्यर्थी शामिल थे. सरकार ने दलील दी थी कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और पूरी भर्ती रद्द करने की जरूरत नहीं है.

आगे क्या हो सकता है?

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट में अपील का विकल्प खुला है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में कुल 859 पदों के लिए परीक्षा हुई थी. इस भर्ती के लिए लगभग 7.97 लाख लोगों ने आवेदन किया था. लिखित परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई, जिसमें करीब 3.80 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. 

लिखित परीक्षा का रिजल्ट 24 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था. इसके बाद फिजिकल टेस्ट हुआ, जिसमें लगभग 20,359 उम्मीदवार सफल रहे. यह फिजिकल टेस्ट 12 से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित हुआ और इसका रिजल्ट 11 अप्रैल 2022 को आया. 

फिजिकल टेस्ट पास करने वाले 3,291 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया, जो 23 जनवरी 2023 से 29 मई 2023 तक आयोजित हुआ. अंत में फाइनल रिजल्ट 1 जून 2023 को घोषित किया गया. 

 
 

 

    follow google news