राजस्थान: चुनावों से पहले IAS, IPS के तबादले, कानाराम को फिर मिली शिक्षा बोर्ड की जिम्मेदारी

IAS IPS Transfer Rajasthan: चुनावी साल में राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक और पुलिस विभाग में तबादले किए जा रहे हैं, शुक्रवार को सरकार 7 IAS और 30 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. संयुक्त शासन सचिन देवेंद्र कुमार को ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं. इस सूची में सरकार ने 7 IAS […]

राजस्थान में चुनावों से पहले IAS, IPS के तबादले, कानाराम को फिर मिली शिक्षा बोर्ड की जिम्मेदारी
राजस्थान में चुनावों से पहले IAS, IPS के तबादले, कानाराम को फिर मिली शिक्षा बोर्ड की जिम्मेदारी

राजस्थान तक

02 Jun 2023 (अपडेटेड: 02 Jun 2023, 07:09 AM)

follow google news

IAS IPS Transfer Rajasthan: चुनावी साल में राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक और पुलिस विभाग में तबादले किए जा रहे हैं, शुक्रवार को सरकार 7 IAS और 30 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. संयुक्त शासन सचिन देवेंद्र कुमार को ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं. इस सूची में सरकार ने 7 IAS और 30 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. चुनावी साल में अधिकारियों के तबादलों के बाद प्रशासन में बड़ा बदलाव किया गया है.

Read more!

कानाराम को फिर मिली माध्यमिक बोर्ड की जिम्मेदारी

अब कानाराम को माध्यमिक शिक्षा बीकानेर का निदेशक बनाया गया है. इससे पहले गौरव अग्रवाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक थे, जिन्हें एपीओ किया गया था. लेकिन अब उनको कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर आयुक्त बनाया गया है. वहीं गौरव से पहले कानाराम ही निदेशक थे, कानाराम को फिर से माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

7 IAS का तबादला

  1. कानाराम को माध्यमिक शिक्षा बीकानेर का निदेशक,
  2. ML चौहान को अतिरिक्त महानिदेशक एच. सी.एम, रिपा उदयपुर
  3. पुष्पा सत्यानी को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर
  4. गौरव अग्रवाल को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर
  5. उत्सव कौशल को आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण
  6. देवेंद्र कुमार को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण
  7. अक्षय गोदारा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर

इन 2 IAS को दिया गया अतिरिक्त कार्यभार

  1. विकास सीताराम भाले को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन विभाग जयपुर,
  2. रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग में पंचायती राज विभाग जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

30 IPS के हुए तबादले

  1. राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था आरएसी एवं राज्य आपदा राहत बल एसडीआरएफ जयपुर
  2. जंगा निवास राव को महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण कम्यूनिटी पॉलिसिंग एवं मानवाधिकार राजस्थान जयपुर
  3. रवि प्रकाश मेहरडा को महानिदेशक पुलिस एस.सी.आर.बी एवं साइबर क्राइम तकनीकी सेवाएं जयपुर
  4. संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर
  5. अनिल पालीवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेल्वेज, राजस्थान, जयपुर
  6. बिनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग जयपुर
  7. सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर
  8. पी रामजी को अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान, जयपुर
  9. रुपिंदर सिंह को महानिदेशक पुलिस आरएसी जयपुर
  10. लता मनोज कुमार को महानिदेशक पुलिस अजमेर रेंज
  11. गौरव श्रीवास्तव को पुलिस महानिरीक्षक क्राइम-2,जयपुर
  12. राहुल प्रकाश को उप महानिदेशक पुलिस भरतपुर रेंज,भरतपुर
  13. डॉ. रवि को उप महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर
  14. रणधीर सिंह को उप महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर
  15. हरेंद्र कुमार महावर को उप महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर
  16. राहुल कोटोकी को उप महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर
  17. कल्याण मल मीणा को उप महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निदेशक ब्यूरो कोटा
  18. सुनील कुमार बिश्नोई को उपमहानिरीक्षक पुलिस क्राइम ब्रांच जयपुर
  19. मनीष अग्रवाल को उप महानिदेशक पुलिस एसओजी जयपुर
  20. किरण केंग सिंद्दू को कमांडेंट 11 बटालियन आरएसी नई दिल्ली
  21. अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जयपुर
  22. नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर

8 जिलों एसपी बदले

  1. विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अलवर
  2. भुवन भूषण यादव को पुलिस अधीक्षक उदयपुर,
  3. ममता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक करौली
  4. श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू
  5. मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक जालौर,
  6. मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक भरतपुर
  7. विकास सांगवान को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर
  8. ज्येष्ठा मैयत्री को पुलिस अधीक्षक सिरोही

इन 3 IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार

राजीव कुमार नर्जरी को अतिरिक्त मानदेय पुलिस क्राइम जयपुर, रूपेंद्र सिंघ को महानिदेशक पुलिस सुरक्षा जयपुर, किशन सहाय मीणा को महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp