Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. यह कार्यक्रम 12 जनवरी को भारत-पाक सीमा के पास रोहिड़ी गांव में आयोजित होना था. जिला प्रशासन ने सीआईडी, इंटेलिजेंस और बीएसएफ की रिपोर्ट के आधार पर इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर रद्द कर दिया. हालांकि अभी विधायक रविंद्र सिंह भाटी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
रोक की वजह सुरक्षा कारण
टीना डाबी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि "सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल गांव रोहिड़ी भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक है. उक्त स्थल भारत सरकार की अधिसूचना वर्ष 1961 व 1996 के तहत आमजन के लिए आवागमन व विचरण हेतु प्रतिबंधित थाना क्षेत्र में स्थित है, जिसमें निवासरत व्यक्तियों के अलावा समस्त नागरिक अनुमति लेकर ही प्रवेश कर सकते है. उक्त प्रस्तावित स्थल भारत-पाक सीमा से मात्र 05 किलोमीटर की परिधि में स्थित है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से उक्त स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन करना उचित प्रतीत नहीं होता है." जिसके चलते कार्यक्रम की अनुमति निरस्त कर दी गई.
इस बात का हवाला देकर कार्यक्रम किया गया निरस्त
कलेक्टर टीना-डाबी को कुछ ग्रामीणों की एप्लीकेशन का हवाला देते हुए बताया कि रायसिंह, गिरधरसिंह, रेवन्तसिंह व अन्य निवासी जिला बाड़मेर के एप्लीकेशन प्रस्तुत की गई जिसमें गांव रोहिड़ी, तहसील गडरारोड़ जिला बाड़मेर में दिनांक 12 जनवरी, 2025 को प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम "The Rohidi Fest" भारत-पाकिस्तान सीमा के पास होने व उक्त कार्यक्रम में बाहरी लोगों के आने से संदिग्ध गतिविधियां होने पर, स्थानीय लोगों को परेशानी होने की संभावना है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से उक्त कार्यक्रम को निरस्त करवाने का निवेदन किया है, जिसके चलते कार्यक्रम निरस्त किया गया है.
शिव विधायक को झटका
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, जो इस आयोजन के पोस्टर विमोचन और तैयारियों में व्यस्त थे. अब उनके लिए यह निर्णय बड़ा झटका माना जा रहा है. रोहिड़ी गांव, जो भारत-पाक सीमा से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
ADVERTISEMENT