राजस्थान: 26 जनवरी से पहले इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Rajasthan Weather News: राजस्थान का फतेहपुर शेखावाटी अब मैदानी इलाकों में कश्मीर की तरह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात एक बार फिर तापमान माइनस 4.5 डिग्री पहुंच गया. पारा माइनस मे पहुचा तो यहां नलों मे पानी जम गया. लोग पानी निकाल रहे तो बर्फ निकल रही है. […]

NewsTak

राकेश गुर्जर

• 09:27 AM • 17 Jan 2023

follow google news

Rajasthan Weather News: राजस्थान का फतेहपुर शेखावाटी अब मैदानी इलाकों में कश्मीर की तरह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात एक बार फिर तापमान माइनस 4.5 डिग्री पहुंच गया. पारा माइनस मे पहुचा तो यहां नलों मे पानी जम गया. लोग पानी निकाल रहे तो बर्फ निकल रही है. फसलों पर बर्फ की लटे झूमर सी जम गई है. फसलों पर पानी की बूंदे मोतियों तक तरह चमक रही है. फतेहपुर शेखावाटी में सरसों के पौधों पर बर्फ ही बर्फ जम गई. मवेशीयों के लिए रखा गया पानी भी बर्फ बन गया. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी जानकारी दी है.

Read more!

मंगलवार को शेखावाटी सहित प्रदेश कड़ाके की सर्दी की जद में रहा. बीती रात शीत लहर नौ किलोमीटर की रफ्तार से चली, जिससे फतेहपुर का तापमान माइनस 4.5 डिग्री पहुंच गया. जबकि सोमवार को तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा. उधर, शेखावाटी में सर्द हवाओं के कारण फसलों पर पाला गिरा, वहीं जनजीवन पूरी तरह बाधित हो गया.

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश सहित शेखावाटी में अगले दो दिन सीवियर कोल्ड वेव चलेगी और कड़ाके की सर्दी की जद में रहेगा. सीकर में सुबह उत्तर पूर्वी सर्द हवाओं ने तापमान लुढ़का दिया. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी के कारण लोग घरों में दुबके रहे. लगातार तीसरे दिन तेज सर्दी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध लोगों को हुई. कई इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में मौसम में बदलाव होने व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 19 जनवरी से शीतलहर व पाला से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 19-20 जनवरी को प्रभावी होगा. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने व 19 जनवरी को एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 22-26 जनवरी को सक्रिय होने से राज्य में बारिश/मावठ होने की संभावना है.

पेपर लीक मामले में पायलट के बयान पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- बुलडोजर चला दिए और हम क्या करें?

    follow google news