BJP Manifesto 2024: आज 14 अप्रैल, रविवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:57 PM • 14 Apr 2024
Viral Video: टाईगर के सामने होमगार्ड ने तान दी राइफल
सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाईगर रिजर्व में एक होमगार्ड ने टाइगर के सामने बंदूक तान दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर.
- 07:13 PM • 14 Apr 2024
Lok Sabha Election: रविंद्र सिंह भाटी को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा दावा!
लोकसभा चुनाव के प्रचार के जोर-शोर के बीच फलोदी सट्टा बाजार में भी भाव खुल गए हैं. इलेक्शन रिजल्ट से पहले ही सटोरियों ने राजस्थान की सीटों का हाल बता दिया है. फलोदी सट्टा बाजार का दावा है कि बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी चुनाव जीत सकते हैं.
- 07:04 PM • 14 Apr 2024
Jaipur: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, खुद को बताया बलि का बकरा
राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने बकरा रैली निकालकर अनोखा प्रदर्शन किया. रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने चेहरे पर बकरे का मुखौटा लगाकर खुद को 'बलि का बकरा' बताया. दरअसल, बीतें कुछ दिनों से रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. उनका आरोप है कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही हो, सबसे पहले रेजिडेंट्स को ही बलि का बकरा बनाकर उन पर ही गाज गिरती है और बड़े डॉक्टर्स खुद बच निकलते हैं. यह पूरा मामला हरिबक्श कांवटिया राजकीय चिकित्सालय की घटना से जुड़ा है. जहां गेट पर महिला के प्रसव मामले में 3 रेजिडेंट्स को निलंबित कर दिया गया.
- 06:35 PM • 14 Apr 2024
Jaisalmer: जैसलमेर के पोकरण में एंटी-टैंक गाइडडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
जैसलमेर जिले में एंटी-टैंक गाइडडेड मिसाइल का परीक्षण किया गया. DRDO और भारतीय सेना ने जिले के पोखरण (Pokran) फील्ड फायरिंग रेंज में मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया. पोर्टेबल सिस्टम से "कॉम्प्रिहेंसिव एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल" (MPATGM) फायरिंग की फायरिंग क्षमता का परीक्षण किया गया.
- 06:33 PM • 14 Apr 2024
Murari Lal Meena: पायलट-गहलोत, दोनों ही मेरे दिल में बसते हैं
दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में पार्टी की सभा हुई. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के गीजगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पूरी की पूरी सरकार मुझे हराने के लिए दौसा में आ गई है. सब की नजरें दौसा पर टिक गई है. लोग कहते हैं कि मैं सचिन पायलट का खास हूं, कोई कहता है मैं गहलोत का खास हूं. मेरे दिल में तो दोनों ही बसते हैं.
- 04:41 PM • 14 Apr 2024
Hanuman Beniwal: उपराष्ट्रपति सरपंच का चुनाव जीतकर बता दें- बेनीवाल
नागौर लोकसभा क्षेत्र के लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के लालासरी गांव में हनुमान बेनीवाल की सभा हुई. शनिवार 14 अप्रैल को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने सभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा "जगदीप धनकड़ अपने गांव से यदि सरपंच का चुनाव जीतकर बता दें, तो हम मान लेंगे कि उनके पास वोट हैं. ज्यादा दूर नहीं, इधर झुंझनू के रहने वाले हैं."
- 02:33 PM • 14 Apr 2024
Bhajanlal Sharma: "चुनाव के बाद सीएम बदल जाएगा", कांग्रेसी नेता का बड़ा बयान!
सीएम भजनलाल शर्मा को कुर्सी संभाले अभी 4 महीने भी नहीं बीतें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें दावा किया गया कि चुनाव के बाद सीएम बदल जाएगा.
- 10:44 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: बीजेपी का घोषणा पत्र की बड़ी बातें
BJP Manifesto 2024: बीजेपी का घोषणा पत्र के बड़े वादे- Uniform Civil Code लागू करेंगे. One Nation One Election लागू करेंगे, भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा. 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे. सौर ऊर्जा से मुफ़्त बिजली दी जाएगी. 3 करोड़ घर बनाने का वादा.
- 10:25 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: 3 तरह की वंदे भारत ट्रेन चलेगी
BJP Manifesto 2024: देश में 3 तरह की वंदे भारत ट्रेन चलेगी. जिसमें स्लीपर वंदे भारत, वंदे भारत चेयर कार, वंदे भारत मेट्रो चलेगी. वहीं उत्तर, दक्षिण और पूर्व-पश्चिम भारत में एक-एक बुलेट ट्रेन चलेगी.
- 10:22 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: ओबीसी, SC-ST को जीवन में सम्मान देने का वादा
BJP Manifesto 2024: ओबीसी, SC-ST को जीवन में सम्मान देने का वादा
सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएंगी. श्री अन्न नैनों यूरिया और कृषि आधारभूत ढाँचे का विकास करेंगे. मछली पालकों को मदद करेंगे. योग का आधिकारिक सार्टिफिकेट भारत देगा भारत की विरासत को दुनिया तक ले जाएंगे. वंचित वर्ग को वरीयता दी जाएगी.
- 10:20 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: आयुष्मान योजना का लाभ 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्ग के लिए भी
BJP Manifesto 2024:आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्ग आएंगे और ट्रांसजेंडर को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाया जाएगा.
- 10:18 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: पाइप से सस्ते रसोई गैस घर तक पहुंचाने का वादा
BJP Manifesto 2024: पाइप से सस्ते रसोई गैस घर तक पहुंचाई जाएगी और गरीब की थाली पोषणयुक्त और सस्ती बनाएंगे.
- 10:13 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: बीजेपी का संकल्प पत्र- अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन
BJP Manifesto 2024: बीजेपी का संकल्प पत्र- अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन
- अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन
- गरीब की थाली को सुरक्षित करेंगे
- निशुल्क और गुणवर्त्तापूर्ण स्वास्थय सुविधाएंराष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा
- डाकघरों और डिजिटल इंडिया के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा
- ई-श्रम के श्रमकों का कवरेज बढ़ेगा
- गिग वर्कर्स का ई-श्रम पंजीकरण
- 10:04 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: बीजेपी के संकल्प पत्र के मुख्य प्वाइंट
BJP Manifesto 2024: बीजेपी के संकल्प पत्र के मुख्य प्वाइंट
- रोजगार की गारंटी
- रेलवे में वेटिंग लिस्ट की समस्या को दूर करना
- वन नेशन, वन इलेक्शन
- 2036 में ओलंपिक की मेजबानी
- 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
- महिला आरक्षण लागू करने का वादा
- कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना
- मछुआरों के लिए योजना
- ई-श्रम से कल्याणकारी योजना का फायदा पहुंचाना
- योग का ऑफिशियल सर्टिफिकेशन देना
- 2025 जनजातीय गौरव वर्ष
- ओबीसी-एससी-एसटी को हर क्षेत्र में सम्मान
- ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब बनाने की तैयारी
- विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जाएगा
- अयोध्या का विकास
- पूर्वोत्तर भारत का विकास
- एआई, सेमीकंडक्टर और स्पेस क्षेत्र में विकास करना
- 09:51 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: रेलवे में वेटिंग लिस्ट खत्म होगी, वंदे भारत , नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी
वंदे भारत , नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी. रेलवे में वेटिंग लिस्ट खत्म होगी.
- 09:06 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: बीजेपी के संकल्प पत्र की थीम, '24x7 for 2047'
BJP Manifesto 2024: कुछ देर में बीजेपी अपना 'संकल्प पत्र' जारी करेगी. बीजेपी के संकल्प पत्र की थीम लाइन हैं 'मोदी की गारंटी है साथ 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए'. बीजेपी 'हर पल देश के लिए 24x7 for 2047'.
- 09:01 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: बीजेपी के घोषणापत्र जारी होने से पहले पीएम मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
BJP Manifesto 2024: भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
- 09:00 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
BJP Manifesto 2024: चुनावी घोषणापत्र जारी होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पहुंचे.
- 08:59 AM • 14 Apr 2024
BJP Manifesto 2024: कुछ देर में जारी होगा बीजेपी का घोषणापत्र
BJP Manifesto 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना 'संकल्प पत्र' जारी करेगी.
ADVERTISEMENT