Rajasthan Live News: आज 8 अप्रैल, सोमवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:11 PM • 08 Apr 2024
Jalore: वैभव गहलोत को बीएसपी प्रत्याशी ने दिया समर्थन
जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी लाल सिंह धानपुर ने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत को समर्थन दिया है. लाल सिंह ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बीएसपी के टिकट पर नामांकन किया था. अब उनका कहना है "कांग्रेस मेरा परिवार है,सब परिवार में झगड़ा होता है, अब मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी को मजबूत बनाउंगा."
- 03:51 PM • 08 Apr 2024
कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने नहीं उठाए नामांकन
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर अब चुनाव रोचक हो गया है. कांग्रेस-BAP के गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के गठबंधन के ऐलान के बाद प्रत्याशी अरविंद डामोर ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. जानकारी के मुताबिक अरविंद डामोर अब पार्टी के संपर्क में नहीं है. वहीं, बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव पर प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से कपूर चंद ने भी नामांकन अपना वापस नहीं लिया. इनपुट- राजेश सोनी
- 02:12 PM • 08 Apr 2024
Jodhpur: पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर में पुलिस अधिकारी को बंधक बनाने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने SHO समेत पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक और फिर हत्या की कोशिश की थी. यहां क्लिक कर जानिए पूरा मामला.
- 10:18 AM • 08 Apr 2024
Alwar: अलवर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का किशनगढ़बास में लगेगा जमघट
Alwar: अलवर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का किशनगढ़बास में लगेगा जमघट, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आएंगे किशनगढ़बास, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में सचिन पायलट की होगी जनसभा. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे जनसभा को संबोधित. किशनगढ़बास के राधिका गार्डन में दोपहर 2 बजे है सचिन पायलट का कार्यक्रम. सभा स्थल के पास ही बनाया गया है हेलीपैड.
- 10:00 AM • 08 Apr 2024
Lok Sabha Election: कांग्रेस ने बांसवाड़ा सीट पर अपनी रणनीति
Lok Sabha Election: कांग्रेस ने जीत के लिए बांसवाड़ा सीट पर अपनी रणनीति बदल दी है. अब कांग्रेस ने भारतीय आदीवासी पार्टी को अपना समर्थन दे दिया.
ADVERTISEMENT