लाइव

Rajasthan Live News: जयपुर में थार और बोलेरो की टक्कर में 4 की मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

Rajasthan Live News: राजस्थान के जयपुर में एक भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसा डांगरवाड़ा के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बोलेरो और थार गाड़ी में आमने-सामने की भीड़त में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

तस्वीर: विशाल शर्मा.

तस्वीर: विशाल शर्मा.

राजस्थान तक

16 May 2024 (अपडेटेड: 16 May 2024, 08:00 PM)

follow google news

Rajasthan Live News: राजस्थान में मतदान और लोकसभा चुनाव के परिणाम के बीच एक लंबा समय है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब हर कोई यही जानना चाहता है कि राजस्थान में बीजेपी (bjp) और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी. इसे लेकर चौक-चौराहे पर चर्चा और एक्सपर्ट्स के आंकलन भी शुरू हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि मिशन-25 का दावा करने वाली बीजेपी भी अब मान रही है कि सीटों में कटौती हो सकती है. फलोदी सट्टा बाजार का दावा है कि बीजेपी को भारी नुकसान होगा. जयपुर में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

Read more!

आज 16 मई, गुरुवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:55 PM • 16 May 2024

    Road accident in jaipur: जयपुर में सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत

    Road accident in jaipur: राजस्थान के जयपुर में एक भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसा डांगरवाड़ा के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बोलेरो और थार गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. जिसके कारण दोनों गाड़ियों में सवार लोग फंस गए और जब तक मदद मिलती तब तक बोलेरो सवार चार लोग दम तोड़ चुके थे. ये सभी लोग मायरा भरने जा रहे थे. इनपुट: विशाल शर्मा 

  • 07:46 PM • 16 May 2024

    CBSE Result 2024: सीबीएसई का रिजल्ट आते ही चर्चा में क्यों आ गईं IAS टीना डाबी?

    CBSE Result 2024: सीबीएसई का रिजल्ट जारी होते ही राजस्थान में आईएएस टीना डाबी की चर्चा शुरू हो गई है. वजह है जैसलमेर की दो बेटियों ने अच्छे मार्क्स लाकर जिले का नाम रौशन किया है. खास बात ये है कि दोनों आईएएस टीना डाबी की फैन हैं. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर..

  • 07:09 PM • 16 May 2024

    Phalodi Satta bazar: बीजेपी का मिशन-25 का दावा फेल? फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा दावा!

    राजस्थान में मतदान और लोकसभा चुनाव के परिणाम के बीच एक लंबा समय है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब हर कोई यही जानना चाहता है कि राजस्थान में बीजेपी (bjp) और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी. इसे लेकर चौक-चौराहे पर चर्चा और एक्सपर्ट्स के आंकलन भी शुरू हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि मिशन-25 का दावा करने वाली बीजेपी भी अब मान रही है कि सीटों में कटौती हो सकती है. फलोदी सट्टा बाजार का दावा है कि बीजेपी को भारी नुकसान होगा. यहां क्लिक कर जानें सट्टा बाजार किस पार्टी को दे रहा कितनी सीटें?

  • 04:34 PM • 16 May 2024

    CBSE Result: जिस लड़की के बालों पर लोग मारते थे ताना उसकी मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

    CBSE Result: जिस लड़की की मार्कशीट देखकर लोग ताने दिया करते थे उस लड़की ने सीबीएसई 12th बोर्ड में बाड़मेर टॉप कर दिया. यहां क्लिक करके देखें जशोदा की मार्कशीट

  • 04:33 PM • 16 May 2024

    CBSE Board: टीना डाबी से इंस्पायर होकर तनुजा 12 बोर्ड की टॉप

    सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में जैसलमेर की तनुजा खत्री ने 12वीं बोर्ड में 97 फीसदी अंक हासिल किए. इससे पहले 10वीं बोर्ड में 92 फीसदी अंक मिले. तनुजा टीना डाबी को रॉल मॉडल मानती है. यहां क्लिक कर देखें टॉपर की मार्कशीट.

  • 04:06 PM • 16 May 2024

    CBSE Result: राजस्थान की इन 3 बेटियों ने की मार्कशीट देखकर चौंक जाएंगे आप

    CBSE Result: राजस्थान की इन तीन बेटियों ने प्रदेश का नाम रौशन कर दिया. जयपुर (Jaipur CBSE Topper) की रिया सहगल, सीकर की अपूर्वा और जैसलमेर की तनुजा खत्री ने भी बेहतरीन अंक लाकर युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं. यहां क्लिक करके देखें इनकी मार्कशीट

  • 04:03 PM • 16 May 2024

    Bhilwara farmer protest: किसानों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

    Bhilwara farmer protest: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के अजमेर चौराहे पर लगने वाली अस्थाई सब्जी मंडी को हटवाने पर आज किसान उग्र हो गए और कलेक्ट्रेट पर सब्जी भरे वाहनों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए अचानक अपनी सब्जियां कलेक्ट्रेट के बाहर खाली करना शुरू कर दिया. उग्र होते किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने उन पर डंडे बरसा कर खदेड़ा.... इनपुट: प्रमोद तिवारी

  • 03:02 PM • 16 May 2024

    Govind singh dotasara: जालोर में कार्रवाई को लेकर डोटासरा ने दिया रिएक्शन

    जालोर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया "ओडवाडा में उजड़ते आशियाने, बलखते परिवार, महिलाओं से बर्बरता और पुलिस का क्रूर चेहरा. भाजपा के नये राजस्थान में आपका स्वागत है. शर्मनाक!"

  • 01:37 PM • 16 May 2024

    Jalore: जालोर के आहोर में अतिक्रमण कार्रवाई, हर तरफ मची चीख-पुकार! मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात

    जालोर के आहोर उपखंड क्षेत्र के ओड़वाड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आक्रोश दिख रहा है. दरअसल, ओरण में अतिक्रमण की उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई हो रही है. जिसके तहत करीब 400 पक्के घर चिन्हित किए गए हैं. कई बड़े बंगले भी इसमें शामिल है. यहां बड़ी संख्या मे पुलिस बल भी मौजूद है.

  • 01:25 PM • 16 May 2024

    Ashok gehlot: कांग्रेस प्रदेश में डबल डिजिट में सीटें जीतेगी- गहलोत

     राजस्थान में नतीजों को लेकर गहलोत ने कहा था "कांग्रेस प्रदेश में डबल डिजिट में सीटें जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश में परिवर्तन की हवा बह रही है और केंद्र भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. गहलोत ने जो यह दावा किया है उसकी चर्चा प्रदेश की सियासत में तेज हो गई है."

  • 12:57 PM • 16 May 2024

    Ashok gehlot: गहलोत ने पायलट पर कसा तंज

    लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस के भीतर के अंतर्विरोध खुलकर सामने आ रहे हैं. एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अशोक गहलोत के बयान की काफी चर्चा हो रही है. गहलोत ने पायलट पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए. दरअसल, पायलट ने जालौर में प्रचार के सवाल पर कहा था कि उन्हें बुलाया ही नहीं गया.

  • 12:27 PM • 16 May 2024

    Sanjeevani Co-Operative Society Case: एसओजी कर रही मामले की जांच

    बता दें कि इस मामले की जांच एसओजी कर रही है. जिसमें राज्य सरकार की ओर से गिरफ्तारी पर रोक हटाने का प्रार्थना पत्र पेश किया गया था. 

  • 12:00 PM • 16 May 2024

    Gajendra singh Shekhawat: दोनों पक्षों ने किया 16 जुलाई की सुनवाई का अनुरोध

    सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने पैरवी करते हुए पक्ष रखा. कोर्ट ने दोनों पक्षों के संयुक्त अनुरोध पर मामले को 16 जुलाई को सुनवाई के लिए रखा है. कोर्ट ने एसओजी की नवीनतम जांच रिपोर्ट को पेश करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता जोशी ने अगली सुनवाई पर पेश करने का आश्वासन दिया है.

  • 11:27 AM • 16 May 2024

    Sanjeevni Case में Gajendra Singh Shekhawat को मिली राहत

    Sanjeevani Co-Operative Society News: संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी गबन मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने नवीनतम तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है. जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ में संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के मामले में आरोपों से घिरे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) सहित अन्य की ओर से विविध आपराधिक याचिका पेश की थी. जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए गिरफ्तारी रोक लगाई थी. उसके बाद हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत के रूप में चालान पेश करने पर भी रोक लगा थी. पूरी खबर पढ़ें

  • 10:57 AM • 16 May 2024

    Jhalawar: साले का लव मैरिज करना जीजा को पड़ा भारी..लड़की वालों ने मिलकर किया ऐसा हाल

    Jhalawar: झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी इलाके से बुधवार शाम कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण महज इसलिए किया कि युवक (रामचरण) के साले ने उनकी रिश्तेदार युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. फिलहाल पुलिस ने अपहरण के 24 घंटे में किडनैप युवक रामचरण को कोटा जिले के सांगोद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा से दस्तयाब कर लिया है. पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें.

  • 10:44 AM • 16 May 2024

    Accident: दूदू मे भीषण सड़क हादसा, सरकारी डॉक्टर की मौत

    Accident: दूदू जिले के फागी क्षेत्र के बांडी नदी इलाके में ट्रेलर और कार की भिड़ंत में डॉक्टर व अस्पताल संचालक की मौत. डॉ अनिल बबानी निवासी पाली हाल राजकीय अस्पताल केकड़ी व संपत शर्मा निवासी केकड़ी की मौत हो गई. दोनों केकड़ी से जयपुर जा रहे थे. इसी दौरान बांडी नदी के किनारे पर जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर में कार घुस गई. दोनों घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. डॉक्टर बबानी चर्म रोग विशेषज्ञ थे और केकड़ी में ही राज्यकीय अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे. 

  • 10:21 AM • 16 May 2024

    Jaipur: महिला की खूबसूरती पर फिदा हो जाते थे ट्रक ड्राइवर..फिर वह कर देती थी ये कांड, मामला खुला 

    Jaipur: राजस्थान के जयपुर में हाइवे पर ट्रक चालकों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसा लूट करने वाली शातिर महिला को उसके पति के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बापर्दा गिरफ्तार आरोपी नूर आलम और उसकी पत्नी रुबीना बानो है, जो बिहार के रहने वाले हैं लेकिन जयपुर में किराए का घर लेकर रहते है. पूरी खबर पढ़ें

  • 10:12 AM • 16 May 2024

    Monsoon Update Rajasthan: प्रदेश में 25 जून से मानसून 

    Monsoon Update Rajasthan: देश में मानसून करीब 31 मई को केरल में दस्तक देने वाला है. घोषित की गई तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा हो सकता है. इस साल अनुमान है कि मानसून 28 मई से 3 जून के बीच आ सकता है. वहीं राजस्थान में मानसून 25 जून से लेकर 6 जुलाई तक दस्तक दे सकता है. 

  • 09:45 AM • 16 May 2024

    Shyam Rangeela: कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा हुआ खारिज

    Shyam Rangeela: वाराणसी लोकसभा सीट से कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है. अब वह पीएम नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. बताया जा रहा है कि शपथ पत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है.

  • 09:01 AM • 16 May 2024

    Hanumangarh: सुरक्षाकर्मी की आंखों में मिर्च डालकर बाल सुधार गृह से 4 बाल अपचारी हुए फरार

    Hanumangarh: हनुमानगढ़ के बाल सुधार गृह से 4 बाल अपचारी हुए फरार. सुरक्षाकर्मी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर हुए फरार. चोरी व अन्य संगीन मामलों में बाल अपचारी बन्द थे सुधार गृह में. पुलिस ने टीमों का गठन कर फरार अपचारियों को तलाश की शुरू. सुरक्षाकर्मी की लापरवाही भी आई सामने. घटना CCTV में हुई कैद

follow google newsfollow whatsapp