लाइव

Rajasthan Hot Seats Live: राजस्थान में बीजेपी का 10 साल बाद बुरा प्रदर्शन, ओम बिरला की सीट पर भी फंस गया था मुकाबला!

Rajasthan Hot Seats Live: राजस्थान की हॉट सीटों के नतीजों ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. ना सिर्फ प्रदेश की में 11 सीटें गंवा दी. बल्कि दौसा, भरतपुर समेत पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी में पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. क्योंकि इन सीटों पर बुरी तरह हार के बाद बीजेपी के जनाधार को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मोदी कैबिनेट में रहे दो दिग्गज अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव तो जीत गए लेकिन कोई बड़ा मार्जिन हासिल नहीं कर पाए. कोटा की चर्चित सीट पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को हराया, लेकिन इस सीट पर कांटे का मुकाबला रहा.

NewsTak

गौरव द्विवेदी

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 04 Jun 2024, 09:12 PM)

follow google news

Rajasthan Hot Seats Live: राजस्थान की हॉट सीटों के नतीजों ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. ना सिर्फ प्रदेश की में 11 सीटें गंवा दी. बल्कि दौसा, भरतपुर समेत पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी में पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. क्योंकि इन सीटों पर बुरी तरह हार के बाद बीजेपी के जनाधार को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मोदी कैबिनेट में रहे दो दिग्गज अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव तो जीत गए लेकिन कोई बड़ा मार्जिन हासिल नहीं कर पाए. कोटा की चर्चित सीट पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को हराया, लेकिन इस सीट पर कांटे का मुकाबला रहा.

Read more!

इस लाइव ब्लॉग में पढ़ते रहिए पल-पल की लाइव अपडेट...

Rajasthan Hot Seats Live | Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live | Rajasthan lok sabha election result 2024 | Rajasthan lok sabha election VIP Seats Result

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:09 PM • 04 Jun 2024

    BJP Rajasthan: 2 केंद्रीय मंत्री और खुद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मामूली बढ़त से जीते

    मोदी कैबिनेट में रहे दो दिग्गज अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव तो जीत गए लेकिन कोई बड़ा मार्जिन हासिल नहीं कर पाए. कोटा की चर्चित सीट पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को हराया, लेकिन इस सीट पर कांटे का मुकाबला रहा.

  • 08:32 PM • 04 Jun 2024

    PM Modi: मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे तीसरे नंबर पर

    खास बात यह है कि भाग्य आजमाने वाले हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें इस सीट पर बुरी हार झेलनी पड़ी.

  • 08:14 PM • 04 Jun 2024

    Rajasthan Election Hot Seat: शेखावाटी-पूर्वी राजस्थान में बीजेपी ने खो दिया जनाधार?

    राजस्थान की हॉट सीटों के नतीजों ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. ना सिर्फ प्रदेश की में 11 सीटें गंवा दी. बल्कि दौसा, भरतपुर समेत पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी में पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. क्योंकि इन सीटों पर बुरी तरह हार के बाद बीजेपी के जनाधार को लेकर सवाल उठने लगे हैं. 

  • 08:02 PM • 04 Jun 2024

    Jaipur Rural Result 2024: जयपुर ग्रामीण पर बीजेपी की जीत

    प्रदेश की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर अंत तक बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन अंतत भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के अनिल चौपड़ा को करारी शिकस्त दी. बीजेपी के प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने 1615 वोटों से जीत दर्ज की है.

  • 07:34 PM • 04 Jun 2024

    Jhunjhunu Result: झुंझुनू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला 18 हजार 235 वोटों से जीते

    झुंझुनू में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ओला ने भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को 18 हजार 235 वोटों के मार्जिन से हराया है. कांग्रेस के बृजेंद्र ओला को कुल 5 लाख 53 हजार 168 और शुभकरण चौधरी को 5 लाख 34 हजार 933 वोट मिले है. 

  • 06:56 PM • 04 Jun 2024

    Udaipur: बीजेपी प्रत्याशी ने पूर्व कलेक्टर को दी करारी शिकस्त

    उदयपुर लोकसभा सीट को बीजेपी ने जीत लिया है. बीजेपी प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने पूर्व कलेक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को 2 लाख 61 हजार वोटों से हराया है.  

  • 06:13 PM • 04 Jun 2024

    Bikaner: अर्जुन राम मेघवाल ने जीती बीजेपी

    बीकानेर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. बीकानेर लोकसभा सीट पर भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल ने 55 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी मदन लाल मेघवाल को 2 लाख 64 हजार 81 वोट से हराया था.

  • 05:44 PM • 04 Jun 2024

    Churu: राहुल कस्वां को मिले 7 लाख से ज्यादा वोट

    कांग्रेस के राहुल कस्वां को 7 लाख 28 हजार 211 और भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया को 6 लाख 55 हजार 474 वोट मिले हैं. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल कस्वां ने कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को 3 लाख 34 हजार 402 वोट से हराया था. 

  • 05:21 PM • 04 Jun 2024

    Rahul Kaswan: कांग्रेस प्रत्याशी रा8ुल कस्वां जीते चुनाव

    चुरू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने बीजेपी को 72 हजार 737 वोट से हराया.

  • 04:24 PM • 04 Jun 2024

    Sachin Pilot: जयपुर ग्रामीण सीट पर में धांधली को लेकर पायलट भड़के!

    वहीं, पायलट ने जयपुर ग्रामीण सीट को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा  "जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है, वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है. इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी और पार्टी द्वारा की जा रही है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए."  

  • 04:00 PM • 04 Jun 2024

    Jaipur rural: जयपुर ग्रामीण प्रत्याशी ने ईवीएम मशीन छुपाने का लगाया आरोप

    जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हंगामा हो गया है. काउंटिंग सेंटर पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चोपड़ा ने EVM मशीन छुपाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौके पर पहुंचे हैं.

  • 03:34 PM • 04 Jun 2024

    BJP Rajasthan: प्रदेश में 14 सीटों पर सिमटी बीजेपी! बीजेपी में खलबली

    राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में सिर्फ 14 सीटों पर बीजेपी को बढ़त दिखाई दे रही है. इसके बाद प्रदेश बीजेपी में खलबली मच गई है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. 

  • 02:44 PM • 04 Jun 2024

    Nagaur lok sabha seat result 2024: नागौर से हनुमान बेनीवाल की बड़ी जीत

    नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल ने बड़ी जीत हासिल की.

  • 02:40 PM • 04 Jun 2024

    barmer lok sabha seat result 2024: बाड़मेर में भाटी और बीजेपी पिछड़ी

    barmer lok sabha seat result 2024: प्रदेश की बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल बड़ी बढ़त के साथ चुनावी मैदान में मौजूद है. वहीं, बीजेपी के कौलाश चौधरी 2 लाख 76 हजार 768 वोट से पीछे हैं.

  • 02:28 PM • 04 Jun 2024

    Bharatpur Result: भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी की लगभग जीत तय, बीजेपी के रामस्वरूप कोली पीछे

    भरतपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की लगभग जीत तय मानी जा रही है. लेकिन अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. संजना जाटव 50,000 वोटों से लीड कर रही हैं. दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली पीछे चल रहे हैं. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में रंजीता कोली ने कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव को 3 लाख 18 हजार 399 वोटों से हराया था. 

  • 02:23 PM • 04 Jun 2024

    Karauli-Dholpur Result: करौली-धोलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर

    करौली-धौलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी को 4,25,763 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल को 5,23,668 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव 97,905 मतों से आगे चल रहे हैं. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार जाटव को 97 हजार 672 वोट से हराया था. 

  • 01:59 PM • 04 Jun 2024

    Banswara Lok Sabha Seat Results: मालवीया बुरी तरह पिछड़े

    बांसवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. इस चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत को 5 लाख 87 हजार 505 वोट मिले है. जबकि बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 4 लाख 01 हजार 744 वोट मिले हैं.

  • 01:30 PM • 04 Jun 2024

    Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री के गढ़ में बीजेपी पीछे

    राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि प्रदेश में बीजेपी 11 सीटों पर पिछड़ती चुकी है. जबकि खुद सीएम के गढ़ में भरतपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव जीत की ओर बढ़ रहीं हैं. 

  • 01:28 PM • 04 Jun 2024

    Hot Seats Live: बाड़मेर में भाटी पिछड़े

    अब तक की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. वहीं बीजेपी से कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर चल रहे है. 

  • 01:28 PM • 04 Jun 2024

    barmer lok nsabha seat result 2024: बाड़मेर बीजेपी के हाथ से फिसली

    barmer lok nsabha seat result 2024: बाड़मेर की लोकसभा सीट बीजपी के हाथों से लगभग फिसल चुकी है. यहां कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल लगातार लीड ले रहे हैं. 

follow google newsfollow whatsapp