Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक परिसंचरण तंत्र के रूप में मौजूद है.
ADVERTISEMENT
इन इलाकों में होगी ज़बरदस्त बारिश
आज (20 जून) को कोटा संभाग और आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश हो सकती है.
जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर, पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
21 जून को भी बारिश जारी: पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 21 जून को भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी.
22-23 जून को फिर भारी बारिश: भरतपुर और कोटा संभाग में 22 और 23 जून को एक बार फिर कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटों का हाल
सर्वाधिक वर्षा: भरतपुर में 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
सबसे ज़्यादा तापमान: जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
सबसे कम तापमान: सिरोही में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट
वर्तमान में मध्य राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से अगले दो दिनों तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसका मतलब है कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों में कुछ जगहों पर 100 मिमी से ज़्यादा बारिश हो सकती है. बाकी पूर्वी राजस्थान में भी मध्यम से तेज़ बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
21 जून से नया भारी बारिश का दौर शुरू
पूर्वी भारत में भी एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया) बना हुआ है, जो पश्चिमी बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों पर है. यह सिस्टम अगले दो-तीन दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. इस सिस्टम का असर 21 जून से पूर्वी राजस्थान में दिखना शुरू होगा, जिससे 21 से 23 जून के दौरान राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का नया दौर शुरू होगा.
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम?
कुल मिलाकर, पूर्वी राजस्थान में अगले 5 से 7 दिनों तक ज़्यादातर इलाकों में मध्यम से तेज़ बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन बाकी इलाकों में भी अगले 4-5 दिनों तक कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश होती रहेगी.
ADVERTISEMENT

