Interview of new CM Bhajan Lal’s friend: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajan lal sharma) के गांव अटारी (भरतपुर) के रहने वाले रामबाबू शर्मा बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि किराए का कमरा लेकर दोनों पढ़ाई करते थे. रामबाबू शर्मा ने बताया कि दोनों अध्यापक बनना चाहते थे. इसलिए एक साथ बीएड भी पास कर ली थी.
ADVERTISEMENT
हालांकि अध्यापक में सिलेक्शन दोनों का ही नहीं हो पाया था. अध्यापक में सिलेक्शन नहीं हुआ तो रामबाबू अपने घर वापस आ गए. यहां आकर वे खेती-बाड़ी करने लगे.
भजन लाल ने ज्वाइन किया BJP
रामबाबू शर्मा ने आगे बताया-इधर भजन लाल शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया और राजनीति में कूद गए. काफी लंबे संघर्ष के बाद आज वह मुख्यमंत्री बने हैं. जो हमने कभी सोचा भी नहीं था. दोनों एक साथ स्कूल जाते थे और बीएड तक साथ रहे. कॉलेज में भी एक साथ पढ़ते थे.
पिता ने कही ऐसी बात कि हंस पड़े लोग
पिता किशन स्वरूप ने कहा कि हम तो किसान हैं. गांव में 35 बीघा जमीन है. भजन मेरा इकलौता बेटा है.मैंने बीएड कराया ताकि वह टीचर बनकर घर-बार संभाले. पर उसे तो राजनीति का चस्का लग गया. नदबई विधानसभा इलाके के गांव अटारी कर रहने वाले भजनलाल शर्मा अपनी ग्राम पंचायत से दो बार सरपंच बने. साल 2003 में वह भाजपा के खिलाफ नदबई विधानसभा से राजस्थान सामाजिक न्याय मंच की टिकट पर चुनाव भी लड़े.
ADVERTISEMENT