Rajasthan New Governor: राजस्थान को मिला नया राज्यपाल, देर रात नोटिफिकेशन जारी, जाने कौन हैं हरिभाई बागड़े?

Rajasthan New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप नियुक्त किया है. इस संबंध में शनिवार देर रात आदेश जारी किए गए. अब हरिभाई बागड़े कलराज मिश्र की जगह लेंगे.

Rajasthan New Governor

Rajasthan New Governor

राजस्थान तक

28 Jul 2024 (अपडेटेड: 28 Jul 2024, 07:10 AM)

follow google news

Rajasthan New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप नियुक्त किया है. इस संबंध में शनिवार देर रात आदेश जारी किए गए. अब हरिभाई बागड़े कलराज मिश्र की जगह लेंगे. राजस्थान समेत कई राज्यों के राज्यपाल को बदला गया है. 

Read more!

बीजेपी के दिग्गज नेता ओम प्रकाश माथुर को सिक्कम का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक के रूप में बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राजस्थान के दिग्गज नेता रहे गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का गवर्नर बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं. 

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ये नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी. देश में कुल 9 राज्यों के राज्यपाल को नियुक्ति और प्रभार बदला गया है.

    follow google newsfollow whatsapp