हमारे देश में अक्सर नेताओं को बड़ी और महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते देखा जाता रहा है. यही कारण है कि राजनीति में जहां हर तरफ चकाचौंध और दिखावे का बोलबाला है, ऐसे में कोई नेता अगर सादगी से चलता है, तो वो चर्चा का कारण बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के साथ.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उनका एक समर्थक उन्हें कहता नजर आ रहा है, “सर, अब तो डिफेंडर गाड़ी ले लीजिए... बड़ी गाड़ी में घूमिए!”
समर्थक के इस बात पर गहलोत हंसने हुए जवाब देते हैं, “अरे भई! नेतागीरी गाड़ी से नहीं होती, काम से होती है.” गहलोत का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे और यह छोटा-सा लम्हा अब इंटरनेट पर बड़ा संदेश बन गया है.
क्या है पूरा मामला
उस वीडियों में देखा जा सकता है कि एक युवक राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत से बातचीत करते हुए बताता है कि वह एक चाय की दुकान चलाता है और कई बार गहलोत का काफिला जाते हुए देखता है. उसने कहा कि वह दफा बार सोचता है कि शायद इस बार कोई नई गाड़ी दिखे, लेकिन गहलोत सालों से एक ही गाड़ी में नजर आते रहे हैं.
जब उसने डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ी का सुझाव दिया तो गहलोत ने उल्टा सवाल पूछ लिया- “डिफेंडर गाड़ी क्या होती है?”
गहलोत के इस सवाल पर समर्थक ने बताया कि डिफेंडर काले रंग की बड़ी गाड़ी होती है, जिसमें आजकल कई नेता चलते हैं. उसने यह भी जोड़ा कि "आपकी गाड़ी अब पुरानी हो गई है, बदल लीजिए. ” लेकिन गहलोत ने बड़ी सादगी से कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी इसी गाड़ी में चलते थे और आज भी वही है.
सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग गहलोत और उनके समर्थक की ये हल्की-फुल्की बातचीत खूब पसंद की जा रहे हैं. कई लोग इसे सादगी की मिसाल बता रहे हैं और कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसे जवाब ही नेता को बड़ा बनाते हैं.
ADVERTISEMENT