Rajasthan: अब राजस्थान में होंगे 50 से अधिक जिले? सीएम गहलोत ने की घोषणा, बोले- प्रदेश में और बनेंगे नए जिले

New Districts in Rajasthan: राजस्थान में 19 जिले बनाए जाने के बाद फिर से कुछ और नए जिले बनाने के चर्चा तेज हो गई है. डीडवाना (Didwana) में युवा संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में फिर नए जिलों के गठन के संकेत दिए. इस दौरान सीएम गहलोत ने युवाओं […]

Rajasthan: अब राजस्थान में होंगे 50 से अधिक जिले? सीएम गहलोत ने की घोषणा, बोले- और बनेंगे नए जिले
Rajasthan: अब राजस्थान में होंगे 50 से अधिक जिले? सीएम गहलोत ने की घोषणा, बोले- और बनेंगे नए जिले

राजस्थान तक

29 Sep 2023 (अपडेटेड: 29 Sep 2023, 02:59 AM)

follow google news

New Districts in Rajasthan: राजस्थान में 19 जिले बनाए जाने के बाद फिर से कुछ और नए जिले बनाने के चर्चा तेज हो गई है. डीडवाना (Didwana) में युवा संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में फिर नए जिलों के गठन के संकेत दिए. इस दौरान सीएम गहलोत ने युवाओं और खिलाड़ियों से सुझाव भी मिले.

Read more!

डीडवाना के मिर्धा स्टेडियम सीएम गहलोत ने युवाओं से खुले मंच पर उनकी समस्या पर बात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि कहा कि आप लोग मांगते-मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा. मंच पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनाने की बात कही.

सीएम ने लिए युवाओं के सुझाव 

इस दौरान अधिकतर युवाओं ने खेलों को लेकर सीएम को सुझाव दिए. युवाओं ने डीडवाना में शारीरिक शिक्षक कॉलेज खोलने की मांग भी की. वहीं एक युवा ने स्पोर्ट्स कोटे में खिलाड़ियों के रिजर्वेशन बढ़ाने की मांग की. जिस पर सीएम ने कहा कि आपके सुझाव और मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.

नए जिले बनाने के दिए संकेत

नए जिलों के गठन पर सीएम ने कहा कि जितना जिला छोटा होगा उतना उस जिले का विकास होगा. सीएम ने नए जिलों पर कहा कि अगर प्रदेश में संभावना हुई तो हम और नए जिले बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जितना छोटा जिला होगा उस जिले का विकास और प्रशासन तक आम जनता की पहुंच आसान होगी. सीएम ने कहा कि हमारा मकसद जन-जन तक गुड गवर्नेंस का लाभ पहुंचाना है. वहीं सीएम ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि हमने नए जिले बनाए वहीं राठौड़ जी इन जिलों की समीक्षा करवाने की बात कह रहे हैं.

गहलोत ने बनाए नए जिले तो PM मोदी खेल सकते हैं, मरुप्रदेश का मास्टर स्ट्रोक, सोशल मीडिया पर सुगबुगाहट तेज  

    follow google news