Rajasthan Opinion Poll: सितंबर में आए दो सर्वे ने किस पार्टी की उड़ाई नींद! देखिए राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार

Rajasthan Opinion Poll 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है तो बीजेपी भी चुनाव जीतने की बात कह रही है. ऐसे में सितंबर महीने […]

Rajasthan Opinion Poll: सितंबर में आए दो सर्वे ने किस पार्टी की उड़ाई नींद! देखिए राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार
Rajasthan Opinion Poll: सितंबर में आए दो सर्वे ने किस पार्टी की उड़ाई नींद! देखिए राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार

राजस्थान तक

01 Oct 2023 (अपडेटेड: 01 Oct 2023, 06:51 AM)

follow google news

Rajasthan Opinion Poll 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है तो बीजेपी भी चुनाव जीतने की बात कह रही है. ऐसे में सितंबर महीने में दो सर्वे (Opinion Poll Rajasthan) सामने आए. इन सर्वे में बीजेपी की वापसी थोड़ी कठिन होती हुई दिखाई दे रही है, हालांकि यह ओपिनियन पोल था. नतीजे आने के बाद देखना होगा यह कितना सटीक बैठते हैं. आइए आपको सितंबर में हुए 2 ओपिनियन पोल का डेटा बताते हैं.

Read more!

पिछले महीने आए दो चुनावी सर्वे (Rajasthan Election Survey) ने पार्टियों की नींद उड़ा दी है. दोनों सर्वे में आए नतीजे ने बीजेपी के लिए परेशानी बढ़ा दी है. क्योंकि इन नतीजों में बीजेपी के लिए सत्ता तक पहुंचने की राह आसान नहीं नजर आ रही है. दोनों ओपिनियन पोल में कांग्रेस पार्टी सत्ता पर फिर से काबिज होती हुई दिखाई दे रही है.

IANS-Polstrat के सर्वे कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

IANS-Polstrat ने 1 से 13 सितंबर के बीच सर्वे किया. सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसका मतलब है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट होने की संभावना है. सर्वे में यह भी बात सामने आई है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कुल 200 सीटों में से कांग्रेस को 97 से 105 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 89-97 और बीएसपी को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं IANS-Polstrat के सर्वे में राजस्थान के 38 प्रतिशत लोगों ने सीएम अशोक गहलोत को अपना फेवरेट नेता बताया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दूसरे नंबर पर रही. 26 फीसदी लोगों ने उन्हें अपनी पसंद बताया है. सचिन पायलट तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें 25 फीसदी लोगों ने अपना फेवरेट नेता माना है.

Times Now ETG Opinion Poll में भी कांग्रेस आगे

शुक्रवार को टाइम्स नाऊ नवभारत ईटीजी (Times Now Navbharat ETG Opinion Poll) के सर्वे की रिपोर्ट ने बीजेपी के फिर टेंशन बढ़ा दी. सर्वे के अनुसार राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहेगी. सर्वे में दोनों पार्टियों को 42 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल करती ही नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार, भाजपा को 95-105 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 91-101 सीटें मिलने की संभावना है. दोनों पार्टियों के बीच वोट शेयर में 0.60 प्रतिशत से भी कम का अंतर है. वहीं अन्य पार्टियों को 15 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 3-6 सीटें आने की उम्मीद हैं.

कहां कौनसी पार्टी आगे

टाइम्स नाऊ के सर्वे के अनुसार मारवाड़ में भाजपा कांग्रेस के मुकाबले बेहतर करती नजर आ रही है. भाजपा को 30 से 32 सीट पर जीत मिल रही है. जबकि कांग्रेस 27 से 29 सीट पर सीमित रही है. इसी तरह से मेवाड़ में दोनों के बीच बराबर का मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी को 20 से 22 सीट मिलती नजर आ रही है. वहीं हाडौती की बात करें तो बीजेपी 8 से 10 सीट पर जीत रही है. जबकि कांग्रेस को 7 से 9 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. शेखावाटी की बात करें तो शेखावाटी में बीजेपी को 10 से 12 सीटों पर जीत मिल रही है. जबकि कांग्रेस को 9 से 11 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. ऐसे में साफ है कि राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी.

क्या अक्टूबर में बदलेगी तस्वीर

अक्टूबर में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. ऐसे में जनता अपने पसंद के उम्मीदवारों और उनके चेहरे पर भी वोट करेगी, जिससे आंकड़े प्रभावित होंगे. अक्टूबर में अगर कोई ओपिनियन पोल सामने आता है तो स्थिति बदली नजर आ सकती है. क्योंकि अब पोल उम्मीदवारों की स्थिति के साथ पार्टी के टिकट वितरण पर भी निर्भर करेगा.

    follow google newsfollow whatsapp