Rajasthan Opinion Poll: अशोक गहलोत के काम से जनता कितनी खुश? सर्वे में आई चौंकाने वाली बात

Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है. इस बीच प्रदेश में नामांकन प्रकिया चल रही है. आने वाली 25 तारीख को चुनाव होंगे. इससे पहले तमाम तरह के ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं. लगभग सभी पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. शुक्रवार को एनडीटीवी […]

Rajasthan Opinion Poll: गहलोत के काम से जनता कितनी खुश? सर्वे में आई चौंकाने वाली बात
Rajasthan Opinion Poll: गहलोत के काम से जनता कितनी खुश? सर्वे में आई चौंकाने वाली बात

राजस्थान तक

04 Nov 2023 (अपडेटेड: 04 Nov 2023, 08:52 AM)

follow google news

Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है. इस बीच प्रदेश में नामांकन प्रकिया चल रही है. आने वाली 25 तारीख को चुनाव होंगे. इससे पहले तमाम तरह के ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं. लगभग सभी पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. शुक्रवार को एनडीटीवी (NDTV Rajasthan Opinion Poll) का पोल सामने आया. एनडीटीवी ने यह पोल सीएसडीएस (CSDS-Lokniti) के साथ मिलकर किया है. जिसमें गहलोत के काम से कितने लोग संतुष्ट, केंद्र सरकार से कितने संतुष्ट, किस वर्ग के लिए कितना काम हुआ, पिछले 5 वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी, भष्टाचार समेत प्रदेश में विकास को लेकर तमाम सवाल पूछे गए. आइए आपको बताते हैं इस सर्वे में क्या नतीजे सामने आए.

Read more!

सीएम गहलोत के काम से कितना खुश?

सर्व में इस सवाल के जवाब में 43 प्रतिशत जनता सीएम गहलोत के काम से खुश दिखाई दी. वहीं 28 प्रतिशत लोग कुछ हद तक ही संतुष्ट दिखे. वहीं 10 प्रतिशत लोग कुछ हद तक अंसतुष्ट दिखे. इसके अलावा 14 फीसदी जनता ने गहलोत के काम से पूरी तरह असंतुष्ट दिखी. वहीं जब केंद्र सरकार के कार्य पर जनता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह केंद्र सरकार के काम से 55 प्रतिशत पूरी तरह संतुष्ट है. वहीं 24% कुछ हद तक संतुष्ट, 8 प्रतिशत कुछ हद तक असंतुष्ट, 7% पूरी तरह असंतुष्ट, 6% पता नहीं हैं.

    follow google newsfollow whatsapp