Rajasthan Panchayat Election 2026: मार्च में होंगे ग्राम पंचायत चुनाव, कलेक्टर्स को चुनाव आयोग ने जारी किए ये विशेष निर्देश

Rajasthan Panchayat Election 2026: राजस्थान में मार्च 2026 में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 25 फरवरी तक फाइनल वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. 1 जनवरी 2026 को 18 साल पूरे करने वाले युवा भी वोट दे सकेंगे.

Rajasthan Panchayat Chunav
Rajasthan Panchayat Chunav

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Rajasthan Panchayat Election 2026: राजस्थान में पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ऐसे में संकेत हैं कि मार्च 2026 में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव कराए जा सकते हैं.

Read more!

कलेक्टरों को भेजी गई विस्तृत गाइडलाइन

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को चुनाव से जुड़ी गाइडलाइन भेज दी है. इसमें पोलिंग बूथ गठन और वोटर लिस्ट अपडेट करने के निर्देश शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए आयोग ने 15 अप्रैल से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा तय की है.

वोटर लिस्ट अपडेट का काम तुरंत शुरू

निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अपडेट कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत पुराने रिकॉर्ड की जांच और नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया तेज की जा रही है. जिन युवाओं की उम्र 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे. 

तीन स्तर पर तैयार होगी पंचायत वोटर लिस्ट

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तीन स्तरों पर तैयार की जाएगी. इसमें ग्राम पंचायत वार्ड, पंचायत समिति वार्ड और जिला परिषद वार्ड के हिसाब से अलग-अलग वोटर लिस्ट बनाई जाएगी.

विधानसभा स्तर पर तैयार वोटर लिस्ट के डेटा को राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के जरिए पंचायत स्तर पर अलग-अलग किया जाएगा. इसी प्रक्रिया को समझाने के लिए 2 जनवरी को अधिकारियों की ट्रेनिंग भी रखी गई है.

एक बूथ पर 1100 से ज्यादा वोटर नहीं

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1100 वोटर ही होंगे. पंचायत के एक वार्ड में औसतन 300 से 400 मतदाता होते हैं, इसलिए एक बूथ पर एक से अधिक वार्ड के मतदाता मतदान कर सकेंगे.

24 जनवरी तक होगा वोटर लिस्ट का भौतिक सत्यापन

वार्डवार वोटर लिस्ट का भौतिक सत्यापन 24 जनवरी तक पूरा किया जाएगा. इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है. सत्यापन के दौरान वार्ड परिसीमन के अनुसार नामों की जांच की जाएगी.

भौतिक सत्यापन में अगर किसी मतदाता का नाम गलत वार्ड में पाया जाता है तो उसे सही किया जाएगा. साथ ही नए योग्य मतदाताओं से आवेदन लेकर उनके नाम जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

14 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में एक साथ चुनाव

प्रदेश में 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. सभी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है. हालांकि जिन पंचायत समितियों और जिला परिषदों का कार्यकाल बाकी है, उनके चुनाव बाद में करवाए जाएंगे.

    follow google news