Rajasthan Politics: राजस्थान में राज्यसभा की खाली सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस उपचुनाव के लिए रवनीत सिंह बिट्टू को अपना उम्मीदवार चुना है. रवनीत सिंह बिट्टू ने 21 अगस्त को नामांकन के आखिरी दिन अपना नॉमिनेशन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी उपस्थित रहे.
ADVERTISEMENT
उपचुनाव के लिए मतदान 3 सितंबर को होगा, और ऐसा माना जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू का जीतना तय है. राज्यसभा की यह सीट कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. वेणुगोपाल अब 2024 के लोकसभा चुनाव में केरल की अलाप्पुझा सीट से सांसद बने हैं. इस बार कांग्रेस ने इस सीट के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे बिट्टू की जीत की राह आसान हो गई है.
रवनीत सिंह बिट्टू का राज्यसभा जाना लगभग तय
पंजाब से आए रवनीत सिंह बिट्टू का राज्यसभा जाना लगभग तय है. वर्तमान में राजस्थान की 10 राज्यसभा सीटों में से 5 कांग्रेस के पास हैं और 4 बीजेपी के पास हैं, जबकि एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस के 5 राज्यसभा सांसदों में से 4 दूसरे राज्यों से हैं जबकि बीजेपी के 4 राज्यसभा सांसद राजस्थान से हैं. इस समय सोनिया गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, नीरज डांगी और मुकुल वासनिक कांग्रेस की तरफ से राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. बीजेपी के राजेंद्र गहलोत, मदन राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया और घनश्याम तिवाड़ी वर्तमान में राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब रवनीत सिंह बिट्टू का भी इसके साथ जुड़ना तय है.
राजस्थान कोटे से राज्यसभा में कुल 10 सीटें निर्धारित हैं, वर्तमान समय में 5 सीटें कांग्रेस के पास और 5 सीटें बीजेपी के पास हैं. कांग्रेस के पास 5 सीटों में से 4 सांसद दूसरे राज्यों से हैं जबकि 1 सांसद राजस्थान से ही हैं. दूसरी ओर, बीजेपी के 5 राज्यसभा सांसदों में से 4 वर्तमान में राजस्थान से हैं और अब एक और सांसद बीजेपी से होंगे, जो दूसरे राज्य से होंगे. इस तरह, कुल मिलाकर आधे राज्यसभा सांसद राजस्थान से हैं और आधे अन्य राज्यों से.
कांग्रेस | बीजेपी | |
1 | सोनिया गांधी (यूपी) | घनश्याम तिवाड़ी (राजस्थान) |
2 | रणदीप सुरजेवाला (हरियाणा) | राजेंद्र गहलोत (राजस्थान) |
3 | मुकुल वासनिक (महाराष्ट्र) | मदन राठौड़ (राजस्थान) |
4 | प्रमोद तिवारी (यूपी) | चुन्नीलाल गरासिया (राजस्थान) |
5 | नीरज डांगी (राजस्थान) | रवनीत सिंह बिट्टू (पंजाब) |
ADVERTISEMENT