Rajasthan Politics: राजस्थान में BJP के खराब प्रदर्शन के बाद राजनीतिक उठापटक शुरू, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिए इस्तीफे के संकेत

Rajasthan Politics: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद राजनीतिक उठापटक भी तेज हो गई है. प्रदेश के  कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं.

NewsTak

राजस्थान तक

• 04:51 PM • 04 Jun 2024

follow google news

Rajasthan Politics: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद राजनीतिक उठापटक भी तेज हो गई है. प्रदेश के  कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीटर पर रामचरितमानस की चौपाई पोस्ट कर लिखा- ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई.’ उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि पीएम ने जो सात सीटों की जिम्मेदारी दी है,उनमें से एक भी सीट भाजपा हारी तो इस्तीफा दे दूंगा.'

Read more!

दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सीटों की जिम्मेदारी देकर गए थे. ऐसे में सात सीटों में से कोई सी भी सीट यदि हारते हैं तो वे इस्तीफा दे देंगे और यहां पानी पिलाएंगे. उन्होंने बताया था- महवा में मैंने कहा था कि अगर दौसा लोकसभा सीट भाजपा हार जाती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.

12 अप्रैल को दौसा में पीएम मोदी का हुआ था रोड शो

मीडिया से बातचीत करते हुए पहली बार प्रतिष्ठा वाली 7 सीटों के नाम का खुलासा भी किया उन्होंने कहा कि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट, टोंक - सवाई माधोपुर लोकसभा सीट, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट, दौसा, भरतपुर, कोटा और बारां-झालावाड़ सीट की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने दी थी. इधर, मंगलवार को आए नतीजे में दौसा, भरतपुर,करौली-धौलपुर, टोंक - सवाई माधोपुर में कांग्रेस आगे है. उसके बाद  X(Twitter) पर उनके पोस्ट से इस्तीफा का संकेत मिल रहा है.

रिपोर्ट: नेहा मिश्रा (इंटर्न, राजस्थान तक)

    follow google newsfollow whatsapp