Rajasthan Politics: अजमेर की लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक में आज उस वक्त माहौल गरमा गया. जब अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल मीटिंग छोड़कर बाहर आ गई. जैसे ही अनिता भदेल बैठक के बीच में अचानक बाहर आई तो मीडिया ने बात करने की कोशिश की. लेकिन, अनिता भदेल ने मीडिया से भी बात नहीं की और अपनी कार में सवार होकर वहां से चली गई.
ADVERTISEMENT
दरअसल, अजमेर स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को लोकसभा चुनावों को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी अहम मीटिंग ले रही थी. जिसमें लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे. लेकिन, जैसे ही बैठक के दौरान शहर भाजपा के उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल को संबोधित करने के लिए जब बुलाया गया तो भदेल ने इस पर नाराजगी जताई और मीटिंग बीच में छोड़कर जाने लगी. इस दौरान वरिष्ट पधाधिकरियों ने भी समझाइश का प्रयास किया. लेकिन, अनिता भदेल ने किसी की नहीं सुनी और नाराज होकर चली गई.
इस बात की चर्चा
चर्चा है कि भाजपा शहर उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल और उसके समर्थकों ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनिता भदेल की खिलाफत की थी. इस पर अनिता भदेल काफी समय से नाराज है. भदेल ने कई बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई प्रदेश नेतृत्व के अधिकारियों से शिकायत की थी. लेकिन, घीसू गढ़वाल पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विधायक भदेल की नाराजगी को लेकर जब डिप्टी सीएम दीया कुमारी से बातचीत की तो उनका कहना था- मुझे इस बारे में कोई नहीं जानकारी मिली.
ADVERTISEMENT