Rajasthan Politics: 'टीकाराम जूली एक दिन CM बनेगा', BJP विधायक छलका दर्द, बोले- मैंने बेटे को टिकट दिलाया था लेकिन वो..'

Rajasthan Politics: राजस्थान में बजट जारी हो गया है. गुरुवार का बजट पर बहस के दौरान कई रोचक नजारे देखने को मिले. इस दौरान सदन में कांग्रेस के विधायक ने वित्त मंत्री दीया कुमारी की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए तो कहीं बीजेपी विधायक ने नेता प्रतिपक्ष की तारीफ कर दी.

Rajasthan Politics: 'टीकाराम जूली एक दिन CM बनेगा', BJP विधायक छलका दर्द, बोले- मैंने बेटे को टिकट दिलाया था लेकिन वो..'
Rajasthan Politics: 'टीकाराम जूली एक दिन CM बनेगा', BJP विधायक छलका दर्द, बोले- मैंने बेटे को टिकट दिलाया था लेकिन वो..'

राजस्थान तक

follow google news

Rajasthan Politics:राजस्थान में बजट जारी हो गया है. गुरुवार का बजट पर बहस के दौरान कई रोचक नजारे देखने को मिले. इस दौरान सदन में कांग्रेस के विधायक ने वित्त मंत्री दीया कुमारी की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए तो कहीं बीजेपी विधायक ने नेता प्रतिपक्ष की तारीफ कर दी. विधानसभा कई बार हंसी-खुशी के ठहाकों से गूंज उठी. ऐसा ही एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब बहरोड़ से बीजेपी के विधायक जसवंत यादव ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के लिए ऐसा बड़ी बात कही. 

Read more!

जसवंत यादव ने कहा- जूली सीएम बनेगा

बीजेपी विधायक ने विधानसभा में बजट बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर ऐसी बात कह दी जिससे सदन चौंक गया और ठहाके भी लगे. दरअसल, विधायक ने कहा मैं एक राज की बात बता रहा हूं मैंने टीकाराम जूली को गोद लिया. मैंने इसका टेलेंट देखा तो मैंने कहा कि आप एक दिन बड़ी पोजीशन पर जाएंगे.इस बीच सदन में हंसी के ठहाके लगे तो जसवंत यादव ने कहा आने वाले समय में जूली का प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना तय है. 

अपने बेटे की हार पर छलका दर्द 

इसी बीच विधायक जसंवत यादव ने कहा एक मेरा बेटा था. मैंने 2018 में बहरोड़ से विधानसभा का टिकट दिलवाया. लेकिन वह फाइनेंस में लगा रहा और हार गया. इस दौरान विधायक ने सीएम और वित्त मंत्री की तारीफ भी की. उन्होंने कहा बजट में इतना दिया कि कभी सोचा नहीं था. 


 

    follow google news