राजस्थान में शुष्क मौसम एक फिर करवट लेने वाला है. राज्य के पूर्वी व उत्तरी-पूर्वी भागों में आगले 4-5 दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
प्रदेश में खंभात की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने स्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से लेकर दक्षिण गुजरात, विदर्भ, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इसके प्रभाव से अगले 4-5 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
29 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
आज इन इलाकों में योलो अलर्ट
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आज यानी 29 सितंबर को तात्कालिक चेतावनी के तहत जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली,सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जालौर, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर, नागौर, टोंक, बूंदी, बारां कोटर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में ये अलर्ट है. इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और 20-30 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं बह सकती हैं.
28 सितंबर को चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिश
28 सितंबर को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज़ हुई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक बारिश निम्बाहेड़ा (चित्तोड़गढ़) में 20.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.9 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान के कई जिलों में 6 दिन तक बारिश की संभावना, जानें कब होगी मानसून की पूरी
ADVERTISEMENT