Rajasthan Rain Alert: भरतपुर-जयपुर समेत कई जिलों में बारिश के रेड अलर्ट, IMD का अपडेट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते 3-4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ा है. भीषण बारिश को देखते हुए बीते 2 दिनों से कई जयपुर-अलवर समेत कई जिलों के स्कूलों की छुट्टी भी रही.

Rajasthan Weather Today
Rajasthan Weather Today

राजस्थान तक

• 07:18 AM • 14 Aug 2024

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते 3-4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ा है. भीषण बारिश को देखते हुए बीते 2 दिनों से कई जयपुर-अलवर समेत कई जिलों के स्कूलों की छुट्टी भी रही. प्रदेश में बीते 3 दिनों में हुई बारिश के चलते करीब 22 लोगों की जान  जा चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने फिर से कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Read more!

वहीं प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सीएम भजनलाल ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.

राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert) 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र पुन: उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है तथा सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है. उक्त तंत्र के प्रभाव से 14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां 15-16 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में भी अलर्ट

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 14 से 15 अगस्त कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

    follow google news