राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर इस तारीख को होगा चुनाव, केसी वेणुगाेपाल के इस्तीफे से हुई थी खाली

राजस्थान में केसी वेणुगोपाल के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है.

NewsTak

राजस्थान तक

• 03:54 PM • 07 Aug 2024

follow google news

राजस्थान में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव (Rajyasabha By-election) की तारीख की घोषणा हो गई है. यह सीट कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट छोड़ी थी. अब चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है.

Read more!

चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन शुरू होंगे जो 21 अगस्त तक भरे जा सकेंगे. 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 3 सितंबर को सुबह 9 से 4 बजे तक वोटिंग का समय रखा गया है और उसी दिन 5 बजे वोटों की गिनती की जाएगी.

बीजेपी की जीत लगभग तय

राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए इस सीट पर बीजेपी की जीत लगभग तय है. क्योंकि जीत के लिए 99 विधायकों के वोट चाहिए लेकिन कांग्रेस के पास महज 66 विधायक हैं. अगर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा तो बीजेपी उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है.

राज्यसभा की 5 सीटों पर कांग्रेस तो 5 पर बीजेपी का कब्जा

राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं जिनमें से 5 कांग्रेस और 4 भाजपा के पास है. बीजेपी की ओर से राजस्थान में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ हैं जबकि राजस्थान में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद कुमार हैं. यदि खाली हुई सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीट हो जाएंगी.

    follow google newsfollow whatsapp