Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश, तेज हवाएं और मेघगर्जन देखने को मिला है. 23 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में बादल सक्रिय रहे और तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. अब 24 जनवरी को प्रदेश में बारिश से राहत मिलने वाली है लेकिन ठंड और कोहरे का असर बढ़ने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
23 जनवरी को कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश पुष्कर (अजमेर जिला) में करीब 13 मिमी दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में जयपुर, आमेर, चाकसू, श्रीमाधोपुर जैसे इलाकों में लगभग 1 सेमी तक वर्षा हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, छत्तरगढ़ और सम (जैसलमेर) जैसे क्षेत्रों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.
तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा जवाई बांध (पाली) में 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
किन जिलों में कितना रहा तापमान
- अजमेर – अधिकतम 25.3°C, न्यूनतम 12.9°C
- भीलवाड़ा – अधिकतम 26.3°C, न्यूनतम 15.8°C
- वनस्थली (टोंक क्षेत्र) – अधिकतम 25.1°C, न्यूनतम 10.6°C
- अलवर – अधिकतम 25.0°C, न्यूनतम 7.5°C
- जयपुर – अधिकतम 25.1°C, न्यूनतम 15.0°C
- पिलानी – अधिकतम 27.3°C, न्यूनतम 12.5°C
- सीकर – अधिकतम 26.0°C, न्यूनतम 12.5°C
- कोटा – अधिकतम 27.2°C, न्यूनतम 19.4°C
- चित्तौड़गढ़ – अधिकतम 27.6°C, न्यूनतम 16.4°C
- डबोक (उदयपुर क्षेत्र) – अधिकतम 27.1°C, न्यूनतम 14.4°C
- बाड़मेर – अधिकतम 29.3°C, न्यूनतम 9.4°C
- जवाई बांध, पाली – अधिकतम 29.4°C, न्यूनतम 14.0°C
- जैसलमेर – अधिकतम 27.3°C, न्यूनतम 6.2°C
- जोधपुर शहर – अधिकतम 28.4°C, न्यूनतम 9.9°C
- फलोदी – अधिकतम 26.6°C, न्यूनतम 8.2°C
- बीकानेर – अधिकतम 27.6°C, न्यूनतम 9.0°C
- चूरू – अधिकतम 27.6°C, न्यूनतम 13.5°C
- श्रीगंगानगर – अधिकतम 21.5°C, न्यूनतम 10.6°C
- माउंट आबू – अधिकतम 20.4°C, न्यूनतम 10.0°C
24 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार 24 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दोनों राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यानी राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश नहीं होगी और आसमान आंशिक रूप से साफ रह सकता है.
हालांकि, उत्तर राजस्थान और शेखावाटी क्षेत्र में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की आशंका है. बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे जिलों में विजिबिलिटी कम हो सकती है.
जयपुर शहर के लिए विभाग का अनुमान है कि 24 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाला रहेगा.
आगे फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि 26 से 27 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर-भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोबारा हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान ठंड और बढ़ सकती है.
ADVERTISEMENT

