शीतलहर की दस्तक! दिसंबर में 3-4°C गिरेगा पारा, राजस्थान के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में 29 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन दक्षिण-पूर्वी जिलों में घना कोहरा छा सकता है. कई जगह न्यूनतम तापमान गिरा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तरी हवाएं चलेंगी.

Rajasthan weather
Rajasthan weather

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान की ठंडी हवाओं ने अब सर्दी का असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं पश्चिमी हिस्सों में शुष्क मौसम रहा.

Read more!

IMD के मुताबिक, यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बने चक्रवाती हवाओं के कारण हो रहा है, जिसके कारण उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही है. 

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

बीते दिन की बात करें तो 28 नवंबर तक राजस्थान में मौसम ने मिला-जुला रूप दिखाया. पूर्वी राजस्थान में अजमेर तहसील में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अजमेर ऑब्जर्वेटरी में 0.6 मिलीमीटर और जयपुर एयरपोर्ट पर 0.4 मिलीमीटर पानी गिरा.

पश्चिमी राजस्थान पूरी तरह शुष्क रहा. हवा में नमी का स्तर न्यूनतम 53 प्रतिशत से अधिकतम 92 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो कि ठंड को और तेज करने वाला फैक्टर साबित हुआ. राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई, जो सामान्य से ऊपर रहा.

29 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

आज 29 नवंबर को राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. कोहरे के कारण सुबह की विजिबिलिटी प्रभावित भी हो सकती है. कोहरा विशेष रूप से अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, राजसमंद जैसे जिलों में प्रभावी हो सकता है, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पिछले 24 घंटों में तापमान कैसा रहा?

तापमान की बात करें तो अलवर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जो ठंड की शुरुआत का संकेत है. जयपुर में 29 नवंबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है, जहां आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. श्रीगंगानगर में न्यूनतम 10.1 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि बाड़मेर में अधिकतम 30.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो राज्य के सबसे गर्म इलाके रहा.

चित्तौड़गढ़ में अधिकतम 27.7 डिग्री और न्यूनतम 14.2 डिग्री है, जो पूर्वी राजस्थान की औसत ठंड को दर्शाता है. जोधपुर शहर में अधिकतम 28.7 डिग्री और न्यूनतम 17.4 डिग्री, बीकानेर में अधिकतम 26.1 डिग्री और न्यूनतम 14.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में अधिकतम 24.7 डिग्री और न्यूनतम 10.1 डिग्री रहने की उम्मीद है. दौसा में न्यूनतम 10.4 डिग्री, फतेहपुर में 9.2 डिग्री, और करौली में 9.7 डिग्री जैसी ठंड पहले से महसूस हो रही है, जो 29 नवंबर को और तेज हो सकती है. 30 नवंबर को भी यही स्थिति बनी रहेगी, जहां कोहरा दक्षिणी-पूर्वी भागों में जारी रह सकता है.

Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज! नए विक्षोभ से 28 नवंबर को इन संभागों में होगी बारिश!

    follow google news