Rajasthan weather update: राजस्थान में मॉनसून की एंटी हो चुकी है. बीते दिन हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बाद अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT
सोमवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहे. कोटा, डूंगरपुर और सींगररया जैसे इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी दर्ज की गई. सबसे गर्म जगह श्रीगंगानगर रही. यहां तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
आज कैसे रहेगा मौसम?
आज से बरसेंगे बादलमौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ के सक्रिय होने और दक्षिण राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से 1 जुलाई से बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. खासकर पूर्वी राजस्थान में बारिश का जोर अधिक रहेगा. अगले तीन दिन यानी 1 से 3 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
कहां-कहां होगी बारिश?
पूर्वी राजस्थान: जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 1 से 3 जुलाई तक बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी राजस्थान: जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. हालांकि, यहां बारिश का दायरा पूर्वी राजस्थान के मुकाबले कम रहेगा.
भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. प्रभावित होने वाले जिले हैं:
- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर.
विशेष चेतावनी: डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, सिरोही और भीलवाड़ा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. लोगों से सावधानी बरतने और निचले इलाकों में सतर्क रहने की अपील की गई है.
लोगों के लिए सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. वज्रपात से बचने के लिए खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे न रुकें. भारी बारिश वाले इलाकों में जलभराव की स्थिति से सावधान रहें.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर सीमा के पास इस हाल में मिले पाकिस्तानी हिंदू युवक-युवती का शव, आखिर क्या हुआ दोनों के साथ?
ADVERTISEMENT