Rajasthan weather today: जयपुर, भरतपुर में लू और धूलभरी आंधी का अलर्ट, उदयपुर-कोटा में बारिश की संभावना

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी, जयपुर-बीकानेर में लू और धूल भरी आंधी का अलर्ट. उदयपुर-कोटा में बारिश की संभावना. जानें 20 से 23 मई का मौसम.

Rajasthan weather today, Jaipur duststorm alert, heatwave in Bikaner, Udaipur rain forecast, Rajasthan temperature update

तस्वीर: AI

News Tak Desk

• 04:29 PM • 20 May 2025

follow google news

राजस्थान में मई की तपती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 मई के लिए राज्य के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी, लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

Read more!

इन इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप

आज 20 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में पारा 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. दिन में तेज गर्म हवाएं (लू) चलेंगी, और रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

आंधी-बारिश की भी संभावना 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आज, उदयपुर और कोटा संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ तेज आंधी (40-50 किमी/घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

इन जिलों में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार वाली धूलभरी आंधी

22 और 23 मई को दोपहर बाद जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ डस्ट स्टॉर्म आने की आशंका है. इसकी गति 40-50 किमी प्रति घंटे वाली हो सकती है. 

    follow google newsfollow whatsapp