राजस्थान में मई की तपती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 मई के लिए राज्य के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी, लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
इन इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप
आज 20 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में पारा 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. दिन में तेज गर्म हवाएं (लू) चलेंगी, और रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आंधी-बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आज, उदयपुर और कोटा संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ तेज आंधी (40-50 किमी/घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इन जिलों में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार वाली धूलभरी आंधी
22 और 23 मई को दोपहर बाद जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ डस्ट स्टॉर्म आने की आशंका है. इसकी गति 40-50 किमी प्रति घंटे वाली हो सकती है.
ADVERTISEMENT