राजस्थान में मई का अंत भी लोगों को राहत नहीं दे रहा है. एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ तेज आंधी ने पेड़, बिजली के खंभे और घरों के छप्पर उड़ा दिए हैं.
ADVERTISEMENT
देश का सबसे गर्म शहर इस समय राजस्थान का फलोदी है, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
आने वाले 48 घंटे और ज्यादा गर्म
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हीटवेव के हालात बने रह सकते हैं, जहां तापमान 44-46 डिग्री तक जा सकता है.
राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान अभी 45 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.
आंधी और हल्की बारिश से राहत लेकिन तबाही भी
हालांकि गर्मी से थोड़ी राहत देने वाली तेज आंधी और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश कुछ जिलों में हुई. कोटड़ा, उदयपुर में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है.
27 से 29 मई: इन जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्से में तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
जैसलमेर पोर्न कांड: बुजुर्ग के सामने न्यूड होने वाली B.tech Girl ने होटल स्टाफ को भी बनाया शिकार
ADVERTISEMENT