Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की विदाई होने वाली है. जिसके चलते अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश की गतिविधियां कम होने से रात का तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा लेकिन 17 सितंबर से दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT
रातों में ठंडक, दिन में गर्मी
प्रदेश में रात के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. सिरोही जिला सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह इस सीजन का सबसे कम तापमान है.
पाली में 21.9, उदयपुर और प्रतापगढ़ में 21.6, भीलवाड़ा और टोंक में 22.6, अजमेर में 22.5, जयपुर और अलवर में 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
दूसरी ओर दिन में धूप के कारण तापमान सामान्य से ऊपर रहा. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, पिलानी और अलवर में 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.
17 सितंबर से बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा. रात का तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा, जबकि दिन में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है.
17 सितंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा, जिससे उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, बारां और कोटा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, तेज बारिश की संभावना कम है.
पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटों में धौलपुर के सेपऊ में 1.0 मिमी हल्की बारिश दर्ज की गई. बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम के इस बदलाव से ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम ओस पड़ने लगी है. यह मौसम खरीफ फसलों की कटाई और सब्जियों की पैदावार के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. बारिश कम होने से फसलों को नुकसान का खतरा कम है.
अगले हफ्ते का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री और रात का तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में दिन का तापमान कुछ ज्यादा रह सकता है. दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में 17 से 19 सितंबर के बीच रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT