Rajasthan weather: प्रदेश के कई इलाकों में छाए बादल, बारिश-शीतलहर का अलर्ट, जानें

Rajasthan weather news: राजस्थान में एक बार फिर मौसम के करवट लेने के आसार दिख रहे हैं. इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में बारिश के साथ शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. रविवार को जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे जो देर शाम तक बने हुए हैं. वहीं दिनभर चली शीतलहर ने […]

NewsTak

राजस्थान तक

22 Jan 2023 (अपडेटेड: 22 Jan 2023, 03:02 PM)

follow google news

Rajasthan weather news: राजस्थान में एक बार फिर मौसम के करवट लेने के आसार दिख रहे हैं. इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में बारिश के साथ शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. रविवार को जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे जो देर शाम तक बने हुए हैं. वहीं दिनभर चली शीतलहर ने संडे पर भी लोगों को घरों में कैद रखा. इसके अलावा हिल स्टेशन माउंटआबू में तापमान फिर से माइनस में चला गया. शेखावाटी समेत बाकी मैदानी इलाकों में भी पारे में गिरावट देखी गई. शीतलहर के कारण दिनभर लोगों की कंपकंपी छूट रही थी.

Read more!

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर राज्य में दिखने लगा है. उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से जयपुर सहित पूरे प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. 26 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार रात प्रदेश के 20 से अधिक जिलों का रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. वहीं नए पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दौरान बादल छाए रहेंगे. जयपुर, भरतपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिलों में 23 से 26 जनवरी के दौरान मावठ की संभावना है. बारिश की चेतावनी के बाद किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. पहले पाले ने फसल खराब कर दी थी, अब बारिश और नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: उर्स पर खुला अजमेर का ‘जन्नती दरवाजा’, एक बार गुजरने से नसीब होती है जन्नत! जानें

    follow google newsfollow whatsapp