Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में 28 नवंबर को मौसम एक बार फिर बदलता दिख रहा है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभागों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बादल छाए रहने से दिन का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जबकि रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार 27 नवंबर तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा, लेकिन बदलती हवाओं और बादल छाने के साथ मौसम में नमी बढ़ी है और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
अजमेर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री
पिछले 24 घंटों में अजमेर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम 15.6 डिग्री दर्ज हुआ है, जबकि जयपुर में अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. उदयपुर के डबोक में तापमान 24.4 और 14 डिग्री के आसपास रहा. भीलवाड़ा, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर और अलवर जैसे जिलों में भी ठंड का असर बढ़ा है.
अलवर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज हुआ, जो राज्य के ठंडे स्थानों में से एक रहा. शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री तक गिर गया. जो पूरे राजस्थान में सबसे कम रहा.
पश्चिमी राजस्थान में गर्माहट
पश्चिमी राजस्थान में दोपहर की गर्माहट बनी हुई है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो आज राज्य में सबसे अधिक रहा. जैसलमेर, जालोर, बीकानेर और जोधपुर में दिन का तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है, जबकि रातों में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री तक पहुंच गया, जो उत्तरी जिलों में ठंड की वापसी का संकेत देता है.
आगामी दिनों का पूर्वानुमान
इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. 29 और 30 नवंबर की सुबह दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. इससे सुबह के समय सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.
वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तरी हवाओं की तेजी बढ़ेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की और गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने साफ संकेत दिया है कि शेखावाटी क्षेत्र में दिसंबर की शुरुआत में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
हल्की बारिश की संभावना
बदले मौसम और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जहां कुछ जिलों में हल्की बारिश का असर दिखेगा. वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम अगले दिनों में फिर से शुष्क रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

