राजस्थान में मौसम ने फिर करवट ले ली है. एक नए मानसून की ट्रफ लाइन के असर से अगले 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है. हालांकि 14 और 15 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर गुजर रही है. इसके असर से राजस्थान के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है. इसके असर से फिलहाल बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी.
14 अगस्त के बाद पलटेगा मौसम
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होंगी. इनका असर कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में देखने को मिल सकता है.
- पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम का हाल
- पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई.
- पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई.
- राज्य में सर्वाधिक बारिश मालाखेडा (अलवर) में 40.0 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.
- सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
- निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:
अजमेर: BJP नेता के खूनी खेल का हुआ खुलासा, बाहरवाली के चक्कर में घरवाली के साथ बड़ा कांड
ADVERTISEMENT