Rajasthan weather: कई जिलों में आसमान से बरसे ओले, बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

Rajasthan weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले दो दिन से मावठ हो रही है. बदले मौसम ने बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरपा दिया है. पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग केअनुसार आज राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो […]

NewsTak

राजस्थान तक

30 Jan 2023 (अपडेटेड: 30 Jan 2023, 08:16 AM)

follow google news

Rajasthan weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले दो दिन से मावठ हो रही है. बदले मौसम ने बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरपा दिया है. पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग केअनुसार आज राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश का दौर अगले 24 घंटे तक रहने की संभावना है. बता दें आज केवल उत्तर-पूर्वी भाग (जयपुर में भरतपुर संभाग) में ही बारिश होने के आसार हैं, जबकि बाकी भागों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है.

Read more!

बता दें प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप रहा. प्रदेश की अधिकांश इलाकों में मावठ की बारिश हुई. जबकि उदयपुर, सिरोही, पाली समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे. पहले पाले और अब ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई हैं. वहीं सड़कों पर ओलों की वजह से सफेद चादर बिछ गई है. इसके अलावा राजधानी जयपुर में शनिवार से रविवार देर रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम विभाग के तत्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर,टोंक,कोटा,बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 31 जनवरी को हल्का कोहरा रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा, साथ ही ठंड का असर भी कम होगा. इससे पहले रविवार को कई जगहों पर बारिश के साथ भारी ओले भी गिरे. जिससे फसलें नष्ट हो गई. जमीन पर ओलों से सफेद चादर बिछ गई.

यहां हुई बारिश-ओलावृष्टि
राजधानी जयपुर समेत दौसा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, पाली, कोटा, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर सहित कई जिलों में बारिश हुई. वहीं उदयपुर, सिरोही, पाली, कोटा समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे.

उदयपुर में स्कूलों की छुट्टियां
राजस्थान के उदयपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 31 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के मद्देनजर 31 जनवरी तक कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों पर प्रभावी रहेगा. विद्यालयों को आदेश की पालना के लिए निर्देशित कर दिया गया है.

ऐसा रहा जिलों का तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तापमान मे बढ़ोतरी देखी गई. जिससे ठंड का असर कम हुआ. हालांकि बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने शीतलहर जैसा एहसास करवाया. सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 16.9 और न्यूनतम 12.4 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 17.0 और न्यूनतम 8.0 डिग्री, अजमेर 14.8 और 13.8, अलवर में 20.4 और न्यूनतम 10.4 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 21.0 और न्यूनतम माइनस 6.5 रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से ठंड का असर कम होगा. फिलहाल ठंड को लेकर कोई चेतावनी नहीं देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि से फसलें चौपट, 72 घण्टे में देनी होगी रिपोर्ट, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

    follow google newsfollow whatsapp