Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज 4 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है. वहीं, मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है, जो बारिश की गतिविधियों को और तेज कर रही है.
ADVERTISEMENT
अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आज कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा, जयपुर और बीकानेर संभाग के भी कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है.
पूर्वी राजस्थान (कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग): आगामी 4 से 5 दिनों तक इन संभागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
पश्चिमी राजस्थान (जोधपुर, बीकानेर संभाग): अगले 3 से 4 दिनों तक जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों का हाल: बस्सी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. सबसे ज्यादा असर चित्तौड़गढ़, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर और प्रतापगढ़ जिलों में देखने को मिला, जहाँ कहीं-कहीं पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश बस्सी, चित्तौड़गढ़ में 320 मिलीमीटर (मि.मी.) दर्ज की गई, जिसने कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा कर दी.
ADVERTISEMENT