Rajasthan Weather: राजस्थान में कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

Rajasthan Weather: जयपुर के सांगानेर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण दिन के तापमान में कमी आई है. रात के समय ठंड का असर और बढ़ेगा.

UP Monsoon News, UP Monsoon Update, UP Weather Update, UP Weather, Today Weather, UP IMD Update, IMD Update, UP Weather news, Rain in up, यूपी का मौसम, यूपी मौसम, यूपी में बारिश, आईएमडी अपडेट, मॉनसून, मानसून, यूपी न्यूज
UP Weather Update

न्यूज तक डेस्क

• 02:07 PM • 08 Oct 2025

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में अक्टूबर महीने में हो रही बेमौसम बारिश से किसानों को फायदा जरूर मिल रहा है. मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए 12 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. 

Read more!

पिछले 24 घंटों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 से 8 डिग्री से. गिरावट दर्ज की गई है. आगामी 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व तत्पश्चात धीरे-धीरे पुनः 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके असर से राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जयपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. डीडवाना-कुचामन में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 131 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा सीकर, झुंझुनू, चूरू, नागौर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर और दौसा जैसे जिलों में भी भारी बारिश हुई. जयपुर के आसपास सांभर, शाहपुरा और विराटनगर में भी बारिश ने कहर बरपाया.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

जयपुर के सांगानेर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण दिन के तापमान में कमी आई है. रात के समय ठंड का असर और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज 8 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. हालांकि, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में  हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आज 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 15 दिनों में बारिश की संभावना न के बराबर है. दीपावली के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 

सर्दी की दस्तक, तापमान में गिरावट

बेमौसम बारिश के बाद राजस्थान में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड के मौसम की शुरुआत का संकेत हो सकता है. अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में सर्दियों को लेकर मौसम विभाग जल्द ही विस्तृत आकलन जारी करेगा.

    follow google news