Rajasthan weather: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Biporjoy Cyclone effect in rajasthan: खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (biporjoy cyclone) को लेकर मौसम विभाग के जयपुर केंद्र अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग  (Rajasthan weather alert)के मुताबिक इस तूफान का असर राजस्थान में 16 और 17 जून को देखने को मिलेगा. फिलहाल ये तूफान ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है […]

Rajasthan weather: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
Rajasthan weather: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

राजस्थान तक

• 04:44 PM • 12 Jun 2023

follow google news

Biporjoy Cyclone effect in rajasthan: खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (biporjoy cyclone) को लेकर मौसम विभाग के जयपुर केंद्र अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग  (Rajasthan weather alert)के मुताबिक इस तूफान का असर राजस्थान में 16 और 17 जून को देखने को मिलेगा. फिलहाल ये तूफान ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है .

Read more!

यह तूफान 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ और उसके आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर पहुंचेगा. इस दौरान ये काफी भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचेगा. संभावना है कि इसके बाद यह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ेगा. इस दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है.

150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून की सुबह तक यह तूफान लगभग उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा. इसके बाद उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ेगा. 15 जून की दोपहर तक ये प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में 150 किमी प्रति घंटे के हवा के झोंकों के साथ 125-135 किमी प्रति घंटे की तेजी से सौराष्ट्र-कच्छ और उससे लगे पाकिस्तान के तटों को मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के मध्य जखाऊ बंदरगाह के पास पार करने की संभावना है.

राजस्थान में 65 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी हवाएं!
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 16 जून तक ये तूफान प्रवेश करेगा. इस दौरान इसके कमजोर होकर दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुरू होने की संभावना है. 16 जून को इसके असर से जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 65 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है.

    follow google news