Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है.18 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है लेकिन अभी कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने ताजा मौसम अपडेट के अनुसार, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, कोटा आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मौसमी गतिविधियां देखने को मिलीं. पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश देखी गई.
सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक बारिश माउंट आबू तहसील में दर्ज की गई, जहां 75 मिलीमीटर बारिश हुई. यह आंकड़ा पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश का संकेत देता है.
अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक पूर्वी राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले पांच से 6 दिनों में पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. केवल कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT