Rajasthan Weather: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से 3 अक्टूबर तक राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में बंगाल की खाड़ी के निम्न दबाव के कारण अगले चार दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी. 9 जिलों में 28-29 सितंबर को अलर्ट है. उदयपुर, कोटा में ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.

Noida Weather News, Noida Weather, Noida Weather Update, up weather, up weather update, up weather news, up monsoon news, up monsoon update, up latest news, up breaking news, up mausam samachar, up rain alert, up weather forecast
Rajasthan Rain Update

न्यूज तक डेस्क

• 09:56 AM • 28 Sep 2025

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने फिर करवट बदल ली है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 28 और 29 सितंबर के लिए 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विशेष रूप से उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश का अधिक असर देखने को मिल सकता है. 

Read more!

बंगाल की खाड़ी का सिस्टम बना कारण

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना एक मजबूत निम्न दबाव का क्षेत्र (वेल मार्क लो-प्रेशर) इस बारिश का कारण है. यह सिस्टम वर्तमान में आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट पर है. अगले कुछ दिनों में यह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा, जिससे राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 अक्टूबर तक उदयपुर, कोटा और आसपास के इलाकों में बादल बरस सकते हैं.

इन जिलों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई. करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी और झालावाड़ के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को बारिश हुई. आंकड़ों के अनुसार, करौली शहर में 1 मिमी, कुड़गांव में 2 मिमी, सवाई माधोपुर के खंडार में 1 मिमी, बूंदी के रायथल में 6 मिमी, झालावाड़ के गंगधर में 5 मिमी, सुनेल में 6 मिमी और धौलपुर के राजाखेड़ा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

पश्चिमी राजस्थान में गर्मी की मार

जहां राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश ने मौसम को सुहाना है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू जैसे शहरों में शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. बीकानेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.3, गंगानगर में 38.4, जोधपुर में 38.1 और चूरू में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, जयपुर में 35.8, अजमेर में 35.2, कोटा में 35.1 और उदयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.

न्यूनतम तापमान का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के बाद राजस्थान में मौसम शुष्क हो रहा है, लेकिन दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो भरतपुर और धौलपुर में 25 डिग्री, अलवर में 26 डिग्री, करौली और झालावाड़ में 24 डिग्री, सवाई माधोपुर और टोंक में 25 डिग्री, दौसा में 27 डिग्री, बाड़मेर, पाली और जालोर में 24 डिग्री और भीलवाड़ा में 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
 

    follow google news