Rajasthan weather today: जयपुर-कोटा में बारिश का अलर्ट, इस बार 14% ज्यादा हुई बारिश

14 percent more rainfall in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में 20 सितंबर के बाद भी कुछ जिलों में हल्की और मध्यम बारिश (Heavy rain) बदस्तूर जारी है. वहीं 26 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में मानसून (mansoon in rajasthan) के सक्रिय होने की संभावना है. इसकी वजह से कोटा (kota news), उदयपुर (udaipur news), भरतपुर (bharatpur […]

14 percent more rainfall in Rajasthan: Rajasthan : जयपुर-कोटा में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में 14% ज्यादा हुई बारिश (फाइल फोटो: इंडिया

14 percent more rainfall in Rajasthan: Rajasthan : जयपुर-कोटा में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में 14% ज्यादा हुई बारिश (फाइल फोटो: इंडिया

राजस्थान तक

21 Sep 2023 (अपडेटेड: 21 Sep 2023, 01:16 PM)

follow google news

14 percent more rainfall in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में 20 सितंबर के बाद भी कुछ जिलों में हल्की और मध्यम बारिश (Heavy rain) बदस्तूर जारी है. वहीं 26 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में मानसून (mansoon in rajasthan) के सक्रिय होने की संभावना है. इसकी वजह से कोटा (kota news), उदयपुर (udaipur news), भरतपुर (bharatpur news) और जयपुर (jaipur news) संभागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है.

Read more!

मौसम विभाग (Meteorological Department) के जयपुर केंद्र के मुताबिक 30 जून से 21 सितंबर के बीच प्रदेश में 14 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. राज्य में 14 से 17 सितंबर तक राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. 14 से 20 सितंबर के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

राजस्थान में इतनी हुई बारिश

प्रदेश में 30 जून से 21 सितंबर के बीच 14 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. इसमें भी पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 2 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.

इस तंत्र की वजह से बारिश के आसार

दक्षिणपूर्व झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर झुका हुआ है. समुद्र तल पर मानसून ट्रफ रेखा अब जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है. इस तंत्र के कारण पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है.

इन संभागों में मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के ज्यादातर इलाकों आगामी दिनों में मौसम के शुष्क रहने के अलावा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: 

4,000 किलो दूरी तय करके जैसलमेर पहुंचे विदेशी साइबेरियन पक्षी, तालाब किनारे दिखने लगा मनोरम दृश्य

    follow google newsfollow whatsapp