Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसूनी बारिश ने सारे रिकॉर्ड दिए हैं लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग जयपुर की ओर से आज यानी 3 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले के आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: अलवर, भरतपुर, धौलपुर और उसके आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक दो दौर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
येलो अलर्ट: जयपुर, दौसा, करौली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ 20-30 Kmph स्पीड की हवा चलने की संभावना है.
मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश
इस साल राजस्थान में मॉनसून बारिश औसत से अधिक दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार जून महीने में 128% ज्यादा बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में औसत से 160% ज्यादा, जबकि पश्चिमी हिस्सों में भी सामान्य से 79% ज्यादा वर्षा हुई है. राज्य भर के 260 से अधिक छोटे-बड़े बांधों में पानी की आवक सामान्य से ज्यादा है और कई बांधों पर चादर चल रही है.
Rajasthan Weather: राजस्थान में नहीं थमेगी बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट, 18 जिलों का कोटा पूरा
ADVERTISEMENT