Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और आगामी 12 जून को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है. हालांकि, 14-15 जून से कुछ संभागों में हल्की बारिश और आंधी के साथ मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में भीषण लू का अलर्ट:
राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में आगामी 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. बीकानेर संभाग के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 11 से 13 जून के बीच अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की प्रबल संभावना हैय इन क्षेत्रों में भीषण लू (हीटवेव) और ऊष्ण रात्रि का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
अन्य संभागों में भी हीटवेव का असर
जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है. इन संभागों में भी हीटवेव और ऊष्ण रात्रि का अनुभव किया जाएगा, जिससे दिन और रात दोनों समय गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
धूलभरी हवाएं और आंधी की संभावना
बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिनों तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूलभरी हवाएं (आंधी) चलने की संभावना है. इससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
14-15 जून से मौसम में बदलाव की उम्मीद
राहत की खबर यह है कि कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 14-15 जून से मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी 15 जून को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं. यह बारिश भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान कर सकती है.
11 जून को राज्य में कहीं-कहीं उष्ण लहर और तीव्र उष्ण लहर तथा कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज की गई. राज्य में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान भी श्रीगंगानगर में 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा
ADVERTISEMENT