राजस्थान में मौसम एक नए पश्चिमी विक्षोभ से जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की गति 30-40 किमी प्रति घंट रह सकती है. इस सिस्टम के प्रभाव से शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी तो कहीं ओलावृष्टि के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज हुई है. पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 100 मिलीमीटर हुई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ के रावतसर में 67 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
7 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?
अब सवाल ये है कि 7 अक्टूबर यानी मंगलवार को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 7 को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. वहीं जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
8 अक्टूबर को मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक 8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. अगले एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है. वहीं बारिश के प्रभाव से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री सेंटीग्रेट तक गिर सकता है.
5 अक्टूबर को कैसा था मौसम?
पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
भारी बारिश
- चित्तोड़गढ़, कोटा व हनुमानगढ़ में.
सबसे ज्यादा बारिश
- भैंसरोड़गढ़ (चित्तौडगढ़) में 100 मिलीमीटर.
अधिकतम तापमान
- फलौदी में 36.6 डिग्री
न्यूनतम तापमान
पिलानी में 18.4 डिग्री
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT