Rajasthan weather today: बाड़मेर और जालौर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert in Barmer and Jalore: राजस्थान (rajasthan news) में सितंबर महीने में बीते 3 दिनों में अलग-अलग जिलों में भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. बांसवाड़ा (banswara news) में भारी बारिश के चलते 7 लोगों की जानें जा चुकी हैं. मौसम विभाग (meteorological department) के […]

Heavy rain alert in Barmer and Jalore: बाड़मेर, जालौर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert in Barmer and Jalore: बाड़मेर, जालौर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

राजस्थान तक

19 Sep 2023 (अपडेटेड: 19 Sep 2023, 03:48 AM)

follow google news

Heavy rain alert in Barmer and Jalore: राजस्थान (rajasthan news) में सितंबर महीने में बीते 3 दिनों में अलग-अलग जिलों में भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. बांसवाड़ा (banswara news) में भारी बारिश के चलते 7 लोगों की जानें जा चुकी हैं. मौसम विभाग (meteorological department) के जयपुर केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है. अब वो दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.

Read more!

यह भी पढ़ें: 

rajasthan weather alert: बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, 7 लोगों की गई जान

इसके प्रभाव से 18 सितंबर को उदयपुर, सिरोही, जालौर व पाली जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश के अलावा डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर और जोधपुर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई थी.

19 सितंबर को इन जिलों में भारी बारिश

19 सितंबर को यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने से बाड़मेर, जालौर व जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और बाकी भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें

पाली जिले के बाली व देसूरी क्षेत्र में विपरजॉय के बाद कुछ माह पहले तक जहां खेत एक-एक बूंद पानी को तरस रहे थे वहीं अब हालात ये है कि ये जलमग्न हैं. कभी सूखा तो अब अतिवृष्टि से किसान परेशान हैं. क्षेत्र में कम बारिश की आशंका के चलते किसानों ने कम पानी लगने वाली फसलें तिल, उड़द व मूंग खेतों में लगाई थी, लेकिन किसानों के मंसूबों पर मूसलाधार बारिश ने पानी फेर दिया. बारिश से तिल की ज्यादातर फसल बर्बाद हो गयी हैं. खेतों में अधिक पानी भर जाने से ज्वार बाजरा व मूंग की फसलों को भी आंशिक नुकसान हुआ.

दौसा में पकी हुई फसलें बारिश से भीगीं

दौसा जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. मौसम के चलते एक ओर जहां लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है वहीं किसानों को भी इस मौसम के बदलाव के साथ ही भारी नुकसान हुआ है. खरीफ की फसल खेतों में पककर तैयार है और किसान फसल की कटाई में लगा हुआ है. ऐसे में खेतों में पड़ी हुई पकी फसल इस बारिश के चलते खराब होने लगी है. किसानों के खलिहानों में लगी बाजरे की बालियों की ढेर भी भीग चुके हैं. इतना ही नहीं बाजरे की बालियां खेतों में तैरती हुई नजर आ रही हैं. फसल खराब के लिए सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी और बीमा कंपनी के अधिकारी फील्ड विजिट कर रहे हैं.

इनपुट: दौसा से संदीप मीणा, पाली से भारत भूषण जोशी

यह भी पढ़ें:

जोधपुरः झगड़ा इस कदर बढ़ा कि जेठानी ने देवरानी के गुप्तांगों में डाली मिर्च, गैंगरेप का मामला दर्ज

    follow google newsfollow whatsapp